राष्ट्रीय

GST के नए प्रावधानों के खिलाफ देशव्यापी विरोध, आज हड़ताल पर रहेंगे मंडी व्यापारी

आटा, दाल-चावल समेत कई वस्तुओं पर GST लगाने के विरोध में शनिवार को मंडी व्यापारी देशभर में हड़ताल करेंगे। बता दें कि अनब्रांडेड प्री-पैकेज्ड और प्री लेबल आटा, दाल, दही, गुड़ समेत विभिन्न खाद्य उत्पादों पर 18 जुलाई से लगने वाले 5 फीसदी जीएसटी के विरोध में आज देशभर की 7300 कृषि उपज मंडियां, 13,000 दाल मिलें, 9,600 चावल मिलें, 8,000 आटा मिलें और 30 लाख छोटी चक्कियां बंद रखने की घोषणा की गई है।

क्या-क्या होगा महंगा ?

प्री-पैक्ड और लेबल्ड मीट और मछली, दही, लस्सी, पनीर, शहद और अनाज महंगा होगा। बता दें कि इन पर अब जीएसटी छूट खत्म कर दी गई है। इन चीजों पर 5 फीसदी की दर से जीएसटी लगेगा। सोमवार (18 जुलाई) से चेक जारी करने के लिए बैंकों द्वारा लिए जाने वाले शुल्क पर 18 प्रतिशत GST लगाया जाएगा।

ये भी पढ़ें- बैरागढ़ का कपड़ा बाजार रहा बंद: GST बढ़ाने का व्यापारियों ने जताया विरोध, सड़क पर उतरकर किया प्रदर्शन

GST काउंसिल ने ये फैसला तब किया है, जब देशभर में महंगाई अपने रिकॉर्ड स्तर पर है। इसके साथ ही GST कलेक्शन भी अपने उच्चतम स्तर पर है। बता दें कि पिछले महीने जून में जीएसटी कलेक्शन सालाना आधार पर 56 फीसदी बढ़कर 1.44 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गया है।

कारोबार बंद में 3 करोड़ खुदरा व्यापारी शामिल

भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की कार्यकारिणी की बैठक में ये फैसला किया गया है कि कारोबार बंद में करीब तीन करोड़ खुदरा व्यापारी भी शामिल होंगे। बताया जा रहा है कि यदि केंद्र सरकार GST वापस नहीं लेगी तो आंदोलन तेज किया जाएगा। संगठन के राष्ट्रीय चेयरमैन बाबूलाल गुप्ता ने बताया कि अनब्रांडेड खाद्य उत्पादों को जीएसटी के दायरे में लाना जीएसटी की मूल भावना के विपरीत है।

ये भी पढ़ें- कपड़ा व्यापारियों का प्रदर्शन: GST 5 से बढ़ाकर 12 प्रतिशत करने का जताया विरोध, दुकान बंदकर लगाए सब्जी और पोहे-भजिये के ठेले

भोपाल में करोंद मंडी आज बंद रहेगी

भोपाल ग्रेन एंड ऑयल सीड्स मर्चेंट्स एसोसिएशन ने देशव्यापी विरोध के समर्थन में करोंद मंडी बंद रखने का निर्णय लिया है। एसोसिएशन के प्रवक्ता संजीव कुमार जैन ने बताया, शनिवार को मंडी में अनाज की खरीदी-बिक्री नहीं की जाएगी। वहीं, थोक किराना बाजार में व्यापारी काली पट्‌टी बांधकर काम करेंगे। रविवार को साप्ताहिक अवकाश के चलते मंडी बंद रहेगी।

राष्ट्रीय की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button