भोपाल। कपड़ों पर जीएसटी की दर 5 प्रतिशत से बढ़ाकर 12 प्रतिशत करने के विरोध में आज प्रदेशभर में कपड़ा व्यापारियों ने दुकानें बंद रखी। राजधानी भोपाल के बैरागढ़ में भी कपड़ा बाजार बंद रहा। इस दौरान कपड़ा व्यापारियों ने मानव श्रृंखला बनाकर पैदल मार्च किया। सरकार के निर्णय के विरोध में प्रदर्शन भी किया।
सड़क पर उतरकर जताया विरोध
प्रदेशस्तरीय संघर्ष समिति के आह्वान पर कपड़ा व्यापारियों ने बाजार बंद रखा। कपड़ा व्यवसाय संघ के अध्यक्ष कन्हैयालाल ईसरानी एवं भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष चंदू भाई इसरानी के नेतृत्व में कपड़ा व्यापारी संत कंवर राम चौराहा पर एकत्रित हुए। विरोध प्रदर्शन करते हुए व्यापारियों ने मानव श्रृंखला बनाई और नारेबाजी की। कपड़ा व्यापारियों के प्रदर्शन में नरेंद्र लालवानी, महेश कुमार गर्ग, भाजपा के मंडल कोषाध्यक्ष दिनेश वाधवानी, पूर्व अध्यक्ष वासुदेव वाधवानी, गोवर्धन रायसिंघानी सहित बड़ी संख्या में कपड़ा व्यापारी शामिल हुए।
ये भी पढ़ें: नए साल में महंगा होगा कपड़ा; GST बढ़ाने पर कमलनाथ ने कहा- तबाह हो जाएगा कपड़ा व्यवसाय
1 जनवरी से लागू होंगी नई दरें
कपड़े पर जीएसटी की नई दरें 1 जनवरी से लागू हो जाएगी। इसके चलते पिछले एक महीने से व्यापारी विरोध जता रहे हैं। न्यू मार्केट, लखेरापुरा, चौक, 10 नंबर, विट्ठन मार्केट आदि बाजारों में पोस्टर-बैनर लगे हुए हैं। पिछले दिनों व्यापारियों ने दुकानों की लाइट बंद कर थाली-लोटा बजाकर विरोध किया था। इस प्रदर्शन के पीछे मकसद था कि सरकार व्यापारियों की इस मांग को मानें और ग्राहकों को भी राहत दे दें। बावजूद कोई निर्णय नहीं लिए जाने के बाद गुरुवार को उन्होंने सड़क पर उतरकर विरोध जताया और दुकानें बंद रखीं।
ये भी पढ़ें: साल 2022 में लगेगा जोर का झटका, कपड़ों से ऑटो रिक्शा तक ये चीजें होंगी महंगी