अंतर्राष्ट्रीय

रूस से गोवा आ रही फ्लाइट को मिली बम से उड़ाने की धमकी, उज्बेकिस्तान डाइवर्ट किया गया; 238 पैसेंजर और 7 क्रू मेंबर सवार

रूस की राजधानी मॉस्को से गोवा आ रही एक चार्टर्ड फ्लाइट को उज्बेकिस्तान डाइवर्ट किया गया है। गोवा हवाई अड्डे के निदेशक को ईमेल के जरिए बम की धमकी दी गई है। इस प्लेन में 238 पैसेंजर और सात क्रू मेंबर सवार हैं। जानकारी के मुताबिक, यह अजूर एयर का चार्टर्ड प्लेन है। बताया गया है कि यह फ्लाइट दक्षिण गोवा के दबोलिम एयरपोर्ट पर सुबह 4.15 बजे लैंड होने वाला था।

मेल में मिली बम से उड़ाने की धमकी

जानकारी के मुताबिक, अधिकारी ने बताया कि रात करीब 12 बजकर 30 मिनट पर डाबोलिम एयरपोर्ट के डायरेक्टर के पास मेल भेजा गया था। ईमेल में विमान में बम लगाए जाने की जानकारी थी। जिसके बाद इसे भारत के एयरस्पेस में घुसने से पहले ही उज्बेकिस्तान डायवर्ट कर दिया गया।

फ्लाइट में 2 नवजात भी सवार

सीनियर पुलिस अधिकारी के मुताबिक यह फ्लाइट डाबोलिम एयरपोर्ट पर सुबह 4 बजकर 15 मिनट पर पहुंचने वाली थी। इसमें 7 क्रू समेत कुल 238 लोग सवार हैं। यात्रियों में दो नवजात होने की जानकारी भी मिली है। रूस के पेरम इंटरनेशनल एयरपोर्ट से अजूर एयरलाइंस (Azur Airlines) के प्लेन ने गोवा आने के लिए उड़ान भरी थी।

11 दिनों में दूसरा मामला

11 दिनों में रूसी एयरलाइंस अजूर की फ्लाइट के साथ यह दूसरी ऐसी घटना है। इससे पहले 9 जनवरी की देर रात भी मॉस्को से गोवा जा रहे Azur एयरलाइंस के विमान की गुजरात के जामनगर में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी। हालांकि, जांच में कुछ भी नहीं मिला। विमान में बम होने की खबर गोवा के एयर ट्रैफिक कंट्रोल को ई-मेल के जरिए मिली थी।

ये भी पढ़ें- मॉस्को-गोवा फ्लाइट में बम की सूचना निकली अफवाह, 10 घंटे चली जांच… NSG को नहीं मिला कुछ भी संदिग्ध

अन्य अंतर्राष्ट्रीय खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button