
इंदौर। प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर में शनिवार दोपहर मुस्लिम समाज के 8 लोगों ने मुस्लिम धर्म छोड़कर सनातन धर्म अपनाकर घर वापसी की है। इनमें 3 लोग इंदौर के खजराना इलाके के है। जबकि 5 मंदसौर से आए हैं। सनातन धर्म से प्रभावित होकर इन सभी ने हिंदू धर्म अपनाया है।
महिलाओं को सम्मान देता हैं सनातन धर्म
मुस्लिम धर्म छोड़कर सनातन धर्म में शामिल होने वाले इन सभी का मानना है कि सनातन धर्म नफरत की नहीं, बल्कि प्रेम की बात करता है। यहां के रीति-रिवाज आदि भी प्रकृति, प्राणियों में सद्भाव रखता है। महिलाओं को भी सनातन धर्म सम्मान देता हैं।
इंदौर : खजराना मंदिर में #मुस्लिम|_समुदाय के 8 लोगों ने #सनातन_धर्म अपनाकर की #घर_वापसी, 3 इंदौर और 5 मंदसौर से हैं, सभी का मानना है कि सनातन धर्म नफरत की नहीं बल्कि प्रेम की बात करता है, विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने कड़ी सुरक्षा के बीच विधि-विधान… pic.twitter.com/jlmMyRhZhi
— Peoples Samachar (@psamachar1) April 27, 2024
सभी को मिले हिंदू नाम
बता दें कि विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने कड़ी सुरक्षा के बीच सभी को खजराना मंदिर पहुंचाया। जहां पर विधि-विधान से पूजा-पाठ कर सभी को हिंदू धर्म में शामिल किया गया है। इनमें मुस्लिम धर्म से हिंदू धर्म में आने के बाद सभी को नए नाम भी दिए गए हैं। इसी के साथ ये अब परवीन बी से पल्लवी, इरफान से ईश्वर, गफ्फार से गोविंद, मोहम्मद यूनुस से मोहनलाल, शेरू से ओमप्रकाश, रुककया बी से रुक्मणि, तमन्ना से तन्नू, हैदर से हरीनारायण बने हैं।
(इनपुट- हेमंत नागले)