
नई दिल्ली। भारत जोड़ो यात्रा के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को अपने चचेरे भाई वरुण गांधी को लेकर बात की। दरअसल, मीडिया ने उनसे वरुण के भारत जोड़ो यात्रा के साथ चलने को लेकर सवाल पूछा था। इस पर राहुल ने कहा- वरुण गांधी भाजपा में हैं। अगर वे यहां चलेंगे तो उन्हें दिक्कत होगी, क्योंकि हमारी विचारधारा अलग है।
राहुल ने कहा- वरुण गांधी को गले लगा सकता हूं, लेकिन उनकी (भाजपा) विचारधारा के खिलाफ हूं। राहुल यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा- मैं RSS के दफ्तर नहीं जा सकता। उसके लिए मेरा गला काटना होगा। वरुण ने भाजपा की विचारधारा को अपनाया है, लेकिन मैं उसे (भाजपा की विचारधारा) स्वीकार नहीं कर सकता।
#वरुण_गांधी भाजपा में हैं। अगर वे यहां चलेंगे तो उन्हें दिक्कत होगी क्योंकि हमारी विचारधारा अलग है। मैं #RSS के दफ्तर नहीं जा सकता। वरुण ने #भाजपा की विचारधारा को अपनाया है और मैं उसे स्वीकार नहीं कर सकता : @RahulGandhi@INCIndia @varungandhi80#BharatJodoYatra #Congress pic.twitter.com/oBB8iZhuVl
— Peoples Samachar (@psamachar1) January 17, 2023
मोहन भागवत के विचार हिंदू धर्म के नहीं
राहुल ने कहा- मैंने गीता और उपनिषद का अध्ययन किया है, हिंदू धर्म शांति, संयम, स्वांकलन का धर्म है। यह आक्रामक नहीं है। इसमें तो राम जी ने रावण को भी मृत्यु के वक्त संवेदना दिखाई। लेकिन मोहन भागवत जी के विचार पता नहीं कहां के हैं। हिंदू धर्म के तो कतई नहीं हैं।
मीडिया के ढांचे की आलोचना
पंजाब के होशियारपुर में राहुल ने गोदी मीडिया पर भी बात की। उन्होंने कहा- यह मेरा जुमला नहीं है। मैं पत्रकारों की आलोचना नहीं करता, लेकिन मैं मीडिया के स्ट्रक्चर की आलोचना करता हूं। मैं निष्पक्ष और स्वतंत्र मीडिया चाहता हूं।
भाजपा नफरत बांट रही
राम मंदिर निर्माण की तारीख को लेकर किए गए सवाल पर राहुल ने कहा- भाजपा नफरत फैलाती है। समाज को बांटने का काम करती है। किसी धर्म में नफरत फैलाने के लिए नहीं लिखा है। हम मोहब्बत की दुकानें खोलेंगे। मोहब्बत की कुछ दुकानें खुल गई हैं, कुछ खुल रही हैं।
सिस्टम पर केंद्र का कब्जा
राहुल गांधी ने कहा कि केंद्र सरकार ने देश के सारे सिस्टम पर कब्जा कर लिया है। सीबीआई और ईडी का सहारा लेकर विपक्ष को डराया जा रहा है। यहां तक कि अदालतें भी इनके कब्जे में हैं।
यह भी पढ़ें जेपी नड्डा का कार्यकाल बढ़ा, लोकसभा चुनाव तक भाजपा अध्यक्ष पद पर बने रहेंगे