
मुकेश झा, जबलपुर। देश में कल (11 फरवरी 2023) नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। इस लोक अदालत में लोक जन उपयोगी प्रकरणों को पूरी तरह से खत्म किया जाएगा। बता दें कि इस लोक अदालत में सिविल प्रकरण, अपराधिक प्रकरण, मोटर दुर्घटना, कुटुम्ब न्यायालय, विद्युत अधिनियम, श्रम न्यायालय, पारिवारिक प्रकरण, जल, बैंक रिकवरी आदि प्रकरणों का निराकरण किया जाएगा।
इस वर्ष 4 दिन रहेगी देश में लोक अदालत
साल 2023 में नेशनल लोक अदालत के लिए इस साल चार तिथियां घोषित की गई हैं। जिनमें पहली तिथि 11 फरवरी की है, दूसरी तिथि मई 13 और तीसरी सितंबर 9 की है। वहीं, आखिरी तिथि 9 दिसंबर 2023 की है। इन चारों दिन पूरे देश में लोक अदालत लगाई जाएगी।
इन विभागों की लोक अदालत लगेगी
लोक अदालत में सिविल प्रकरण, आपराधिक प्रकरण, मोटर दुर्घटना, कुटुम्ब न्यायालय, विद्युत अधिनियम, श्रम न्यायालय, पारिवारिक प्रकरण, जल, बैंक रिकवरी, सर्विस टैक्स, जल कर के अलावा लंबित एवं राजीनामा के प्रकरणों पर नजर रहेगी।
लोक अदालत को लेकर तैयारियां शुरू
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से मिली जानकारी के अनुसार, कल शनिवार को होने वाली लोक अदालत की तैयारिंयां पूरी तरह से शुरू हो गई हैं। जिनमें अधिक से अधिक प्रकरणों का निराकरण किया जाएगा।
#जबलपुर : नेशनल लोक अदालत 11 फरवरी को लगेगी। इसमें सिविल प्रकरण, आपराधिक प्रकरण, मोटर दुर्घटना, कुटुम्ब न्यायालय, विद्युत अधिनियम, श्रम न्यायालय, पारिवारिक प्रकरण, जल, बैंक रिकवरी आदि प्रकरणों का निराकरण किया जाएगा। #NationalLokAdalat #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/hDIHEo8RtV
— Peoples Samachar (@psamachar1) February 10, 2023