इंदौरमध्य प्रदेश

महाकालेश्वर की शरण में टीम इंडिया: भस्म आरती में शामिल हुए सूर्या-कुलदीप और सुंदर, ऋषभ पंत के जल्द ठीक होने की मांगी दुआ

उज्जैन। भारतीय खिलाड़ी सूर्य कुमार यादव, कुलदीप यादव और वॉशिंगटन सुंदर सोमवार सुबह विश्व प्रसिद्ध बाबा महाकालेश्वर के दरबार पहुंचे। यहां वे बाबा महाकाल की भस्मारती में शामिल हुए और अपने साथी क्रिकेटर ऋषभ पंत के जल्द स्वस्थ होने की कामना की। इसके साथ ही उन्होंने 24 जनवरी को इंदौर में न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले वनडे में जीत की भी कामना की।

24 जनवरी को इंदौर में होगा मुकाबला

भारत और न्यूजीलैंड की टीमें वनडे सीरीज के तीसरे और अंतिम मुकाबले के लिए रविवार को इंदौर पहुंची। यह मैच 24 जनवरी को इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जाना है। बता दें कि, भारतीय टीम पहले ही सीरीज पर कब्जा कर चुकी है। सीरीज का पहला वनडे मैच हैदराबाद में हुआ, जिसे भारतीय टीम ने 12 रनों से जीता। वहीं दूसरा वनडे रायपुर के शहीर वीर नरायण सिंह स्टेडियम में खेला गया। यहां भी टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हरा दिया।

ऋषभ पंत के लिए की प्रार्थना

भारतीय खिलाड़ियों ने धोती-सोला पहनकर गर्भगृह में महाकाल का पंचामृत अभिषेक किया। आम भक्तों की तरह वे भस्म आरती में शामिल हुए और सभी के साथ नंदी हॉल में बैठे। इस दौरान उज्जैन सांसद अनिल फिरोजिया भी उनके साथ नजर आए।

बाबा महाकाल के दर्शन के बाद सूर्य कुमार ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, ‘महाकाल दर्शन कर बहुत अच्छा लगा। शुरू से अंत तक आरती देखी। मन शांत हो गया। अभी तो हमारे लिए सबसे अहम ऋषभ पंत हैं। हमने अपने भाई ऋषभ पंत के जल्दी ठीक होने की कामना की। वो जल्दी ठीक होकर वापस आ जाएं।

30 दिसंबर को हुआ था पंत का एक्सीडेंट

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार क्रिकेटर ऋषभ पंत 30 दिसंबर को घर जाते समय कार एक्सीडेंट में घायल हो गए थे। पंत नई दिल्ली से अपने घर उत्तराखंड जा रहे थे। उसी दौरान रुड़की के पास उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी, हादसे में उन्हें गंभीर चोटें आईं। कार वे खुद ड्राइव कर रहे थे। पंत का मुंबई के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। शुक्रवार को उनके घुटने की सर्जरी हुई।

होलकर स्टेडियम में दोनों टीमों का वनडे रिकॉर्ड

इंदौर में करीब 6 साल बाद वनडे मैच होने वाला है। होलकर स्टेडियम में अंतर्राष्ट्रीय वनडे मैच के आंकड़ों की बात करें तो, भारतीय टीम कभी भी होलकर स्टेडियम में वनडे मैच नहीं हारी है। वहीं न्यूजीलैंड को इंदौर में कभी भी जीत नसीब नहीं हुई है।

तारीख विजेता जीत का अंतर
15 अप्रैल 2006 भारत 7 विकेट
17 नवंबर 2008 भारत 56 रन
8 दिसंबर 2011 भारत 153 रन
14 अक्टूबर 2015 भारत 22 रन
24 सितंबर 2017 भारत 5 विकेट

ये भी पढ़ें- IND vs NZ 3rd ODI : इंदौर पहुंची भारत और न्यूजीलैंड की टीम, 24 जनवरी को होलकर स्टेडियम में होगा तीसरा वनडे

संबंधित खबरें...

Back to top button