ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

नेशनल बॉडी बिल्डिंग चैम्पियनशिप : कांग्रेस ने किया हनुमान चालीसा का पाठ, केके मिश्रा बोले- BJP को दीपिका पादुकोण की बिकनी में अश्लीलता दिखती है

भोपाल। मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में रविवार को हुई नेशनल बॉडी बिल्डिंग चैम्पियनशिप पर सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है। महिला प्रतियोगिता द्वारा हनुमान जी की मूर्ति के सामने टू-पीस में रैंप वॉक और डांस करने को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला है। मंगलवार को भाजपा नेताओं की सद्बुद्धि के लिए प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में हनुमान चालीसा का पाठ किया।

सद्बुद्धि के लिए हनुमान जी की स्तुति की : मिश्रा

मध्य प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा ने मंगलवार को रतलाम मामले को लेकर सत्ताधारी बीजेपी पर निशाना साधा है। उन्होंने मीडिया से कहा, हनुमान जी बल बुद्धि के देवता है। भारतीय जनता पार्टी सत्ता के दम पर उसका जो बल है और उसकी जो मूर्खता पूर्ण बुद्धि है, उसका चीर हरण कर रही है। हम चाहते हैं कि उसे (भाजपा को) सद्बुद्धि मिले, इसलिए हमने हनुमान जी की स्तुति की है।

मिश्रा ने आगे कहा, भाजपा का महिलाओं को लेकर हमेशा डबल स्टैंडर्ड रहा है। दीपिका पादुकोण की बिकनी में अश्लीलता दिखती है। जबकि, रतलाम में बिकनी पहले हुए महिलाएं बाबा हनुमान जी जो ब्रह्मचारी है, उनकी मूर्ति को स्पर्श कर रही है। वो बिकनी उनके लिए संस्कारवान वेश भूषा है। जो खेलों में खेल खेलते हैं, जो धर्म को राजनीति बनाने का माध्यम करते हैं, जो धर्म से चंदा खाते हैं। उनके चरित्र को उजागर करने के लिए हमने हुनमान जी से प्रार्थना की है कि उन्हें सद्बुद्धि दें। हम किसी के निष्कासन की मांग नहीं करेंगे।

क्या है पूरा मामला

रविवार को रतलाम में जूनियर मिस्टर इंडिया बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था। प्रतियोगिता रात 9:00 बजे तक चली। यह आयोजन रतलाम महापौर प्रहलाद पटेल की अध्यक्षता वाली समिति ने करवाया था। कार्यक्रम की शुरुआत में हनुमान जी का पूजन किया गया। विवाद उस वक्त हुआ जब महिला खिलाड़ियों द्वारा चैंपियनशिप ट्रॉफी के लिए टू-पीस में रैंप वॉक और डांस किया गया। हिंदूवादी संगठनों को यह ना गवारा गुजरा और उन्होंने इसका विरोध प्रदर्शन किया।

माफी मांगें आयोजक: संस्कृति बचाओ मंच

संस्कृति बचाओ मंच ने रतलाम की महिलाओं के वेट लिफ्टिंग कार्यक्रम में परोसी गई अश्लीलता पर आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि, हनुमान जी के सामने इस प्रकार की अश्लीलता उचित नहीं है। आयोजकों को माफी मांगना चाहिए।

विधायक चेतन कश्यप पर प्रकरण दर्ज करने की मांग!

पूर्व विधायक पारस सकलेचा ने कहा कि, विधायक सभागृह में 13वीं जूनियर बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता के नाम पर जो अश्लीलता परोसी गई है, उससे पुरे प्रदेश का सिर शर्म से झुक गया है। प्रतियोगिता के नाम पर जो अश्लीलता परोसी गई है, वो शर्मनाक है। मातृशक्ति का इतना अपमान सहन नहीं किया जाएगा। अशालीन और भोंडा प्रदर्शन भारतीय जनता पार्टी के चरित्र को उजागर करता है। नगर विधायक चेतन काश्यप इसके लिए प्रदेश की जनता से माफी मांगे। आयोजक विधायक चेतन कश्यप पर प्रकरण दर्ज होना चाहिए।

ये भी पढ़ें- नेशनल बॉडी बिल्डिंग चैम्पियनशिप पर बवाल : कांग्रेस ने की निंदा, केके मिश्रा बोले- आयोजन में अश्लीलता परोसी गई; भगवान राम और नारी शक्ति का घोर अपमान

ये भी पढ़ें- नेशनल बॉडी बिल्डिंग चैम्पियनशिप: हनुमान जी की मूर्ति के सामने टू-पीस में महिला बॉडी बिल्डर ने किया रैंप वॉक, कांग्रेस और हिंदू संगठनों ने जताई आपत्ति

मध्य प्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button