ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

नेशनल बॉडी बिल्डिंग चैम्पियनशिप पर बवाल : कांग्रेस ने की निंदा, केके मिश्रा बोले- आयोजन में अश्लीलता परोसी गई; भगवान राम और नारी शक्ति का घोर अपमान

भोपाल। मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में हुई नेशनल बॉडी बिल्डिंग चैम्पियनशिप विवादों के घेरे में आ गई है। महिला प्रतियोगिता द्वारा हनुमान जी की मूर्ति के सामने टू-पीस में रैंप वॉक और डांस करने को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला है। रतलाम में भाजपा नेताओं की उपस्थिति में भगवान हनुमान जी की मूर्ति के सामने हिन्दू धर्म की आस्था को अपमानित करने वाले और नारी शक्ति को आहत करने वाले आयोजन ‘शरीर सौष्ठव प्रतियोगिता’ (बॉडी बिल्डर प्रतियोगिता) में परोसी गई अश्लीलता भगवान राम और नारी शक्ति का घोर अपमान है।

आयोजन में अश्लीलता परोसी गई : केके मिश्रा

मध्य प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा ने कहा कि रतलाम में भारतीय जनता पार्टी के विधायक चेतन्य कश्यप ने जिस ‘शरीर सौष्ठव प्रतियोगिता’ को आयोजित किया, उसमें अश्लीलता परोसी गई और राम भक्त हनुमान जी की मूर्ति को साक्षी बनाकर यह पूरा घटनाक्रम हुआ है। कांग्रेस पार्टी इसकी निंदा करती है।

हितेष वाजपेयी माफी मांगें : केके मिश्रा

केके मिश्रा ने आगे कहा कि जिस ढंग से इस आयोजन के समर्थन में बीजेपी प्रवक्ता हितेष वाजपेयी सामने आए हैं, वह महिला अस्मिता और महिलाओं के सम्मान के विपरीत है। कांग्रेस ने तय किया जब तक हितेष वाजपेयी महिला शक्ति और राम के वास्तविक भक्त हनुमान के आगे नाक रगड़कर माफी नहीं मांगेंगे तब तक कोई भी मीडिया विभाग का स्पोक्सपर्सन उनकी डिबेट का बहिष्कार करेगा।

क्या है पूरा मामला

रविवार को रतलाम में जूनियर मिस्टर इंडिया बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था। प्रतियोगिता रात 9:00 बजे तक चली। यह आयोजन रतलाम महापौर प्रहलाद पटेल की अध्यक्षता वाली समिति ने करवाया था। कार्यक्रम की शुरुआत में हनुमान जी का पूजन किया गया। विवाद उस वक्त हुआ जब महिला खिलाड़ियों द्वारा चैंपियनशिप ट्रॉफी के लिए टू-पीस में रैंप वॉक और डांस किया गया। हिंदूवादी संगठनों को यह ना गवारा गुजरा और उन्होंने इसका विरोध प्रदर्शन किया।

माफी मांगें आयोजक: संस्कृति बचाओ मंच

संस्कृति बचाओ मंच ने रतलाम की महिलाओं के वेट लिफ्टिंग कार्यक्रम में परोसी गई अश्लीलता पर आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि, हनुमान जी के सामने इस प्रकार की अश्लीलता उचित नहीं है। आयोजकों को माफी मांगना चाहिए।

विधायक चेतन कश्यप पर प्रकरण दर्ज करने की मांग!

पूर्व विधायक पारस सकलेचा ने कहा कि, विधायक सभागृह में 13वी जूनियर बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता के नाम पर जो अश्लीलता परोसी गई है, उससे पुरे प्रदेश का सिर शर्म से झुक गया है। प्रतियोगिता के नाम पर जो अश्लीलता परोसी गई है, वो शर्मनाक है। मातृशक्ति का इतना अपमान सहन नहीं किया जाएगा। अशालीन और भोंडा प्रदर्शन भारतीय जनता पार्टी के चरित्र को उजागर करता है। नगर विधायक चेतन काश्यप इसके लिए प्रदेश की जनता से माफी मांगे। आयोजक विधायक चेतन कश्यप पर प्रकरण दर्ज होना चाहिए।

ये भी पढ़ें- नेशनल बॉडी बिल्डिंग चैम्पियनशिप: हनुमान जी की मूर्ति के सामने टू-पीस में महिला बॉडी बिल्डर ने किया रैंप वॉक, कांग्रेस और हिंदू संगठनों ने जताई आपत्ति

संबंधित खबरें...

Back to top button