इंदौरमध्य प्रदेश

पहले दोस्ती, फिर शादी का झांसा देकर 3 साल तक करता रहा रेप, युवती की शिकायत पर आरोपी गिरफ्तार

इंदौर। द्वारकापुरी थाना क्षेत्र एक युवती के साथ दोस्ती के बाद शादी का झांसा देकर रेप करने का मामला सामने आया है। पीड़ित युवती ने मां के साथ जाकर युवक के खिलाफ रेप का मामला दर्ज कराया है।

आइसक्रीम फैक्ट्री में करते थे काम

दरअसल, आरोपी युवक और युवती एक साथ शहर की एक आइसक्रीम फैक्ट्री में काम करते थे। इस बीच दोनों के बीच दोस्ती हो गई। युवक उसे शदी का झांसा देकर लंबे समय से रेप कर रहा था। काफी समय तक युवती परिजनों को यह बात नहीं बता पाई। कुछ दिन पहले युवती ने शादी का दबाव डाला तो आरोपी ने इनकार कर दिया। इसके बाद युवती ने परिजनों को मामले की जानकारी दी। युवती ने मां के साथ थाने जाकर आरोपी के खिलाफ रेप का मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

नौकरी छूटने के डर से शिकायत नहीं

द्वारकापुरी थाने के एसआई अशरफ अली ने बताया कि आरोपी का नाम धीरज पटेल है। युवती और उसके बीच पिछले तीन साल से दोस्ती थी। दोनों एक ही आइसक्रीम फैक्ट्री में काम करते थे। पुलिस के मुताबक धीरज लंबे समय से युवती को शादी का झांसा दे रहा था। चूंकि युवती के कंधों पर परिवार के भरण-पोषण की जिम्मेदारी है, इसलिए नौकरी छूटने के डर से उसने न तो शिकायत की और न ही परिजनों को बताया।

यह भी पढ़ें बुरहानपुर में भीषण हादसा : गन्ने से भरे ट्रक ने पिकअप को मारी टक्कर, 5 लोगों की मौके पर मौत

संबंधित खबरें...

Back to top button