ग्वालियरताजा खबरमध्य प्रदेश

मुरैना में क्वारी नदी पर बना नैरोगेज पुल टूटा, 50 फीट नीचे जा गिरे 6 मजदूर; देखें VIDEO

मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना जिले स्थित जौरा क्षेत्र में क्वारी नदी पर बना रेलवे का (नैरोगेज लाइन) पुल अचानक ढह गया। इससे पुल के ऊपर काम कर रहे 6 मजदूर 50 फीट नीचे जा गिरे। जिससे सभी मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं, एक मजदूर को गंभीर हालत में ग्वालियर रेफर किया गया है। घटना का पता चलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और घटना की जांच शुरू कर दी है।

पुल को तोड़ने का चल रहा है काम

मुरैना में अंग्रेजों के जमाने के बने नैरोगेज रेलवे ब्रिज को तोड़ने का काम चल रहा था। इस दौरान अचानक से ब्रिज का हिस्सा टूटकर 50 फीट नीचे जा गिरा। ब्रिज के साथ 6 मजदूर भी नीचे गिर गए, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भर्ती कराया गया है। हादसे के समय मजदूर ब्रिज में लगे लोहे को गैस कटर के जरिए काटने का काम कर रहे थे। गनीमत रही कि पुल के नीचे पानी भरा था।

सिंधिया परिवार ने बनाया था ये पुल

बता दें कि ग्वालियर से श्योपुर नैरोगेज ट्रेन के लिए प्राचीन समय में सिंधिया परिवार द्वारा ये पुल बनाया गया था, लेकिन वर्तमान समय में नैरोगेज से ब्रॉडगेज रेलवे लाइन का अपग्रेड होने से अनुपयोगी हो गया था। वहीं, रेल विभाग द्वारा इस पुल को तोड़ने का काम किया जा रहा था।

ये भी पढ़ें- Morena Bus Accident : मुरैना में बड़ा सड़क हादसा, मेहंदीपुर बालाजी जा रही बस पलटी, 25 यात्री घायल; 12 की हालत गंभीर

संबंधित खबरें...

Back to top button