भोपालमध्य प्रदेश

वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने में लापरवाही करने पर डेढ़ दर्जन BLO निलंबित, कलेक्टर ने की कार्रवाई

भोपाल। वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने और संशोधन के काम में लापरवाही करने वाले डेढ़ दर्जन बीएलओ (ब्लॉक लेवल ऑफिसर) को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश लवानिया ने शुक्रवार को निलंबित कर दिया। ये बीएलओ विभिन्न विभाग में सहायक ग्रेड- 3 के पद पर पदस्थ हैं।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी संजय श्रीवास्तव ने बताया कि वोटर आईडी को आधार से लिंक करने सहित अन्य कार्य बीएलओ द्वारा 9 नवंबर से 8 दिसंबर तक चलाया गया था। भोपाल जिले में 2 हजार से अधिक बीएलओ इस काम में लगाए गए थे। कुछ बीएलओ लगातार लापरवाही बरत रहे थे। नोटिस के बाद भी कार्य में लापरवाही एवं अनुपस्थिति के कारण उन पर सख्त कार्रवाई के आदेश जारी किए गए।

इन पर हुई कार्रवाई

एलएन त्रिवेदी, अनिल मेराल, रंजन कुमार सक्सेना, शैलेन्द्र सिंह, विरेन्द्र कुमार खरे, विपिन ठाकुर, स्वदेश कुमार प्रजापति, प्रभाशंकर मिश्रा, शकुन्तला राठौर, दिलवर सिंह, नीरज त्यागी, नाथू राम प्रजापति, सागर गोयल, सौरभ रघुवंशी, भैरवेश गौर, कलीम मेहर अंसारी, बीरेन्द्र कोरे और रंजना पाटिल।

नाम जोड़ने-घटाने के आए 1.10 लाख आवेदन

वोटर लिस्ट में अपडेशन के एक माह के दौरान भोपाल में 1.10 लाख आवेदन मिले। इनमें फॉर्म-6 के 58,646, फॉर्म-7 के 15,239 और फार्म-8 के 36,537 आवेदन शामिल हैं। जिला प्रशासन इनकी जांच में जुटा है। 26 दिसंबर तक यह जांच की जाएगी।

भोपाल की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button