
मध्य प्रदेश में शासकीय कार्य में लापरवाही बरतने वाले अधिकारी-कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई जारी है। इसी कड़ी में आज दतिया जिले में कार्रवाई की गई। कार्य में लापरवाही बरतने जिला पंचायत सीईओ कमलेश भार्गव ने ग्राम पंचायत छिकाऊ के सचिव गर्धव सिंह यादव को निलंबित कर दिया है।
जनपद पंचायत सेवढ़ा में किया अटैच
ग्राम पंचायत छिकाऊ के सचिव ने अपने पदीय कार्य में लापरवाही बरतने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। सचिव निलंबन अवधि में कार्यालय जनपद पंचायत सेवढ़ा में अटैच किया है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय जनपद पंचायत सेवढ़ा रहेगा।
निर्माण कार्य को लेकर की कार्रवाई
ग्राम पंचायत छिकाऊ के पंचायत सचिव गर्धव सिंह यादव द्वारा गांव में 5 विकास एवं निर्माण कार्यों के लिए 8 लाख 33 हजार 500 रुपए की राशि प्राप्त कर, 4 निर्माण कार्य नहीं कराए गए। इस जिला पंचायत के सीईओ ने शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही एवं वित्तीय अनियमित्ता बरतने के आरोप ने कार्रवाई की है।
ये भी पढ़ें: रतलाम : गिनती नहीं बोल पाने पर टीचर ने बच्चियों को जड़े तमाचे, वायरल हुआ VIDEO