इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

सीएम हेल्पलाइन पर शिकाय़त के बाद महिला टीचर को बेरहमी से पीटा, अश्लील हरकत भी की, CCTV में कैद हुई घटना, BJP नेता के रिश्तेदारों पर आरोप, पीड़िता ने दी आत्महत्या की धमकी

इंदौर। इंदौर शहर के बाणगंगा थाना क्षेत्र में एक महिला द्वारा सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत किए जाने के बाद भाजपा नेता के रिश्तेदारों ने महिला टीचर से बेरहमी से मारपीट की। इतना ही नहीं इस दौरान महिला के साथ अश्लील हरकत भी की गई। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद होने के बाद पुलिस ने शिकायत तो दर्ज कर ली है, लेकिन सवाल खड़ा होता है कि क्या इंदौर शहर में राजनीतिक असर रखने वाले इतने ताकतवर हो गए हैं कि शहर की महिलाओं के साथ इस तरह की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। यह दो दिन के भीतर इसी तरह का दूसरा मामला है। मंगलवार को भी पंचम की फैल निवासी एक महिला को बदमाशों ने उसके बच्चों के सामने बेरहमी से पीटा था। यह घटना भी सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी।

मकान बेचने के लिए बना रहे थे दबाव

बाणगंगा थाना क्षेत्र के मरीमाता चौराहे के पास कुम्हारखाड़ी इलाके की रहने वाली एक महिला पेशे से निजी स्कूल में टीचर है। महिला का यहां एक मकान है। इस महिला का आरोप है कि पिछले साल भर से इस मकान को 11 लाख में बेचने के लिए पड़ोसी राजेश कश्यप और उसके परिवार के लोग दबाव बना रहे हैं। महिला इस मकान को बेचना नहीं चाहती थी। इस कारण महिला शिक्षक को आए दिन परेशान किया जाता था। महिला का दावा है कि वह पिछले 10 महीनों में कई बार बाणगंगा थाने जाकर पड़ोसियों के परिवार के खिलाफ 3 आवेदन दे चुकी है, लेकिन पड़ोसी परिवार का एक रिश्तेदार बीजेपी का मंडल अध्यक्ष हैं। महिला का आरोप है कि उसी के राजनीतिक दबाव के कारण पुलिस ने कभी उसकी शिकायत पर कार्रवाई नहीं की।

सीएम हेल्पलाइन में शिकायत के बाद की पिटाई

आखिरकार महिला ने इस मामले को लेकर सीएम हेल्पलाइन में शिकायत कर दी। बुधवार को बाणगंगा थाने से दो पुलिसकर्मी आए और पड़ोसी परिवार को समझाइश देकर चले गए। पुलिस के जाने के बाद इस परिवार के लोगों ने महिला टीचर को जमकर पीटा। इतना ही नहीं इस दौरान महिला के साथ अश्लील हरकत भी की। महिला का आरोप है कि इस दौरान उसके कपड़े भी फाड़ दिए गए। ये घटनाक्रम पास ही एक मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। हालांकि महिला का दावा है कि पुलिस ने मारपीट के बाद भी साधारण धाराओं में केस दर्ज कर लिया। पुलिस ने धारा 354 के तहत मामला कायम नहीं किया।

राजेश का साला टीनू कश्यप लक्ष्मीबाई मंडल का अध्यक्ष है

महिला का दावा है कि घटना वाले दिन उसके प्राइवेट पार्ट्स के साथ छेड़छाड़ भी की गई। पीड़िता के अनुसार अभद्रता करने वाले मुख्य आरोपी राजेश कश्यप का साला टीनू कश्यप इंदौर के लक्ष्मीबाई मंडल का भाजपा अध्यक्ष है। महिला ने अब आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई न होने पर आत्महत्या की धमकी तक दे दी है। हालांकि अब दो दिनों में आए इन दो मामलों के बाद पुलिस सख्ती का दावा कर रही है। इंदौर के एडिशनल डीसीपी रामसनेही मिश्रा के अनुसार दोनों पक्ष इस घटना के बाद अपनी-अपनी शिकायत लेकर थाने पहुंचे और पुलिस ने फिलहाल दोनों पक्षों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।

ये भी पढ़ें-खुद के किडनैपिंग की साजिश रचने वाली छात्रा का इंदौर से कनेक्शन, साथ घूम रहे दोस्त का मोबाइल मिला; पिता ने कहा- हो सकता है बेटी की गलती न हो…!

संबंधित खबरें...

Back to top button