इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

VIDEO : मोबाइल व्यवसाय की जादूगरी… एक ही मोबाइल को दो बार बेचा, वकील ने थाने में शिकायत दर्ज कराई

इंदौर। मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मोबाइल बाजार जो कि इंदौर के जेल रोड का डॉलर और नोवेल्टी बाजार है, जहां पर प्रदेश के सभी जिलों के मोबाइल व्यवसाई रोजाना आते हैं और यहां रोजाना करोड़ों का व्यवसाय होता है। लेकिन यहां के व्यवसाई इतने बड़े जादूगर हैं कि एक ही मोबाइल को कई बार ग्राहक को दे देते हैं और उनकी शिकायत भी पुलिस तक नहीं पहुंच पाती है। मामला सोमवार दोपहर का है, जब जिला कोर्ट अधिवक्ता वीरेंद्र जायसवाल अपने मोबाइल की शिकायत को लेकर एमजी रोड थाने पहुंचे थे। जहां थाने पर उन्होंने शिकायत दर्ज कराई कि जेल रोड स्थित प्रकाश रेडियो पर S23 अल्ट्रा मोबाइल जिसकी कीमत बाजार में 1 लाख रुपए की है।

दुकान व्यवसाई द्वारा पहले वीरेंद्र को मोबाइल का पेमेंट जमा करने को कहा और 1 दिन बाद मोबाइल देने की बात कही। जब जिला कोर्ट वकील 30 जुलाई को दुकान पहुंचे तो उन्हें एक मोबाइल दिया और वीरेंद्र उस मोबाइल को लेकर चले गए। कुछ दिन बाद फरियादी के मोबाइल में जब दिक्कतें आईं तो उन्होंने उस मोबाइल को सर्विस सेंटर पर दिखाया, जहां सर्विस सेंटर से यह जानकारी मिली की यह मोबाइल पहले से फाइनेंस किया हुआ है। जिसके बाद वकील द्वारा मोबाइल की शिकायत एमजी रोड थाने पर की गई। फिलहाल, पुलिस द्वारा मामले को जांच की जा रही है।

एक ही मोबाइल को दो बार बेच दिया

जिला कोर्ट वकील का कहना था कि कंपनी द्वारा यह जानकारी भी दी गई कि मोबाइल पहले से ही फाइनेंस था। दुकान संचालक द्वारा इसी मोबाइल को 1 लाख 24 हजार रुपए में फाइनेंस कराया गया और पूरा पैसा अपने खाते में ले लिया गया। इसके बाद फिर फाइनेंस किए हुए मोबाइल को ही ग्राहक को बेच दिया और उससे 94 हजार भी ले लिए।

अब मोबाइल खरीदने वाले ग्राहक के पास दो ऑप्शंस हैं- एक तो वे पहले ही दुकानदार को रुपया दे चुका है और दूसरा यह कि अगर वो फाइनेंस कि किस्त नहीं भरता है तो उसका मोबाइल कंपनी द्वारा लॉक कर दिया जाएगा।

https://twitter.com/psamachar1/status/1683462123467288576?t=pjgspUnICf3tPx1kRT7PQw&s=08

(इनपुट – हेमंत नागले)

ये भी पढ़ें- VIDEO : होटल के कमरे में प्रेमी जोड़े ने किया सुसाइड, 2 दिन से दरवाजा नहीं खुला तो मैनेजर ने पुलिस को दी सूचना

संबंधित खबरें...

Back to top button