
बेंगलुरु। कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में पॉपुलर कॉफी चेन थर्ड वेब कॉपी के एक आउटलेट से शर्मनाक घटना सामने आई है। बेंगलुरु में बीईएल रोड स्थित कंपनी के आउटलेट के लेडीज वॉशरूम में कर्मचारी ने हिडन कैमरा लगा रखा था। वॉशरूम को इस्तेमाल करने गई एक महिला ने इसका खुलासा किया। महिला ने बताया कि वॉशरूम के डस्टबिन में एक छुपा हुआ फोन रखा, जिसमें वीडियो रिकॉर्डिंग हो रही थी। फोन से वॉशरूम की गतिविधियों को रिकॉर्ड किया जा रहा था। घटना सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसके बाद कंपनी ने मामले पर सफाई देते हुए कहा है कि हम इस पर तत्काल कार्रवाई कर रहे हैं।
कैफे में मौजूद शख्स ने शेयर की जानकारी
घटना के बाद महिला ने इसकी शिकायत की। मौके पर मौजूद एक शख्स ने पूरे मामले को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है, उसने बताया कि कर्मचारी ने फोन को डस्टबिन बैग के अंदर बहुत सावधानी से छिपा रखा था, जिससे केवल फोन का कैमरा ही दिखाई दे रहा था। फोन फ्लाइट मोड पर था, ताकि कॉल या मैसेज से किसी तरह की आवाज न आए और न ही रिकॉर्डिंग में किसी तरह का कोई खलल हो।
इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट की गई स्टोरी में आगे लिखा था कि यह देखने में बहुत डरावना था। अब से मैं सार्वजनिक स्थलों के टॉयलेट का इस्तेमाल बहुत सावधानी से करूंगा। आप सभी से रिक्वेस्ट है कि आप भी ऐसा ही करें।
पुलिस ने कर्मचारी को किया गिरफ्तार
घटना की शिकायत के बाद पता चाला कि फोन कैफे के ही एक स्टाफ का है। इसकी शिकायत पुलिस को दी गई। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कैफे में काम कर रहे 20 वर्षीय आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही मामले की जांच की जा रही है। पुलिस यह भी पता लगा रही है कि क्या उसने पहले भी इसी तरह के वीडियो रिकॉर्ड किए हैं और उसका क्या इस्तेमाल किया है। आरोपी पिछले कुछ दिनों से कैफे में काम कर रहा था। उसके खिलाफ धारा 77 (किसी महिला की निजी तस्वीरों को उसकी सहमति के बिना देखना, कैप्चर करना और प्रसारित करना) और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के तहत FIR दर्ज की गई है।
कैफे मैनेजमेंट ने दी सफाई
कैपे आउटलेट प्रबंधन ने इस घटना पर सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया दी। घटना को लेकर माफी मांगते हुए लिखा गया कि हमारे ग्राहकों की सुरक्षा हमेशा हमारी प्राथमिकता है। हम थर्ड वेव कॉफी में ऐसी हरकतें बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करते हैं। संदिग्ध आरोपी को तुरंत नौकरी से निकाल दिया गया है, साथ ही आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू की गई है।
बता दें की थर्ड वेव कॉफी फेमस कॉफी चेन हैं, जिसके पूरे भारत में आउटलेट हैं। कंपनी की वेबसाइट के अनुसार, भारत के 6 शहरों में इसके 90 से ज्यादा कैफे हैं।
ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर : अनंतनाग के बाद किश्तवाड़ में आतंकियों से मुठभेड़, सर्च ऑपरेशन जारी; कल दो जवान हुए थे शहीद