
ऋषिकेश। गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देवभूमि (उत्तराखंड) के ऋषिकेश में चुनावी सभा को संबोधित किया। पीएम मोदी ने जनसभा में आए कार्यकर्ताओं ने सवाल किया कि मेरा एक पर्सनल काम है, आप करोगे ? राम नवमी आने वाली है। गांव-गांव जाकर मेरी तरफ से देवता के आगे मत्था टेककर प्रणाम करना है। हर घर जाकर बड़े बुजुर्गों को कहना मोदी जी ऋषिकेश आए थे, उन्होंने आपको राम-राम भेजा है। आचार संहिता लगने के बाद पीएम मोदी दूसरी बार उत्तराखंड पहुंचे हैं।
पीएम मोदी ने कहा कि आज देश में एक मजबूत सरकार है। यही वजह है कि आतंकवादियों को घर में घुस के मारा जाता है। जब भी हमारे देश में कमजोर सरकार रही, हमारे दुश्मनों ने इसका फायदा उठाया है।
कांग्रेस विकास और विरासत की विरोधी : PM
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस विकास और विरासत की विरोधी है। कांग्रेस ने प्रभु राम के अस्तित्व पर सवाल उठाए हैं। ये कांग्रेस ही है, जिसने पहले राम मंदिर का विरोध किया। अदालत में भी रुकावटें डाली। लेकिन, राम मंदिर बनाने वालों ने उनके सारे गुनाह माफ करके घर जाकर निमंत्रण दिया, लेकिन उन्होंने उस अवसर का भी तिरस्कार कर दिया।
#उत्तराखंड : प्रधानमंत्री #नरेंद्र_मोदी ऋषिकेश में चुनावी सभा करने पहुंचे। मंच पर डमरू बजाकर सभा में आई भीड़ का स्वागत किया। गढ़वाली भाषा में सभी को प्रणाम किया। देखें #VIDEO #Uttarakhand @narendramodi @BJP4India #LokSabaElection2024 #Rishikesh #PeoplesUpdate pic.twitter.com/ykAWcsgm5G
— Peoples Samachar (@psamachar1) April 11, 2024
PM ने मंच पर डमरू बजाया
इस दौरान पीएम मोदी ने मंच पर डमरू भी बजाया। उन्होंने ने अपने भाषण की शुरुआत गढ़वाली भाषा से की। पीएम मोदी ने कहा कि कल मैं भारत के दक्षिणी छोर पर, सागर तट पर बसे तमिलनाडु में था और वहां पर भी लोग कह रहे हैं – फिर एक बार मोदी सरकार। आज हिमालय की गोद में बाबा केदार और बद्री विशाल के चरणों में हूं और यहां भी वही गूंज है- फिर एक बार मोदी सरकार।
पीएम मोदी की खास बातें…
- पीएम मोदी ने कहा कि आज सैनिकों के पास सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं। सीमा पर आधुनिक सड़कें बन रहीं हैं।
- बीजेपी सरकार उत्तराखंड के पर्यटन को बढ़ावा दे रही है।
- कांग्रेस पर हमला करते हुए पीएम ने कहा कि जब उनकी सरकार थी तो पैसे बिचौलिए खा जाते थे। अब गरीबों के खातों में डयरेक्ट पैसे जाते हैं। ये लूट मोदी ने बंद की है। इसलिए मोदी के खिलाफ उनका गुस्सा सातवें आसमान पर है।
- पर्यटन और चारधाम यात्रा का उत्तराखंड को विकसित करने में बड़ा योगदान है। इसलिए हम यहां रोडवेज, रेलवे, एयरवेज की लगातार सुविधा दे रहे हैं। यहां ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल लाइन पर तेजी से काम हो रहा है। दिल्ली से देहरादून की दूरी सिमट रही है।
- उत्तराखंड के सीमावर्ती गांव को कांग्रेस अंतिम गांव कहती थी, हमने उसे पहला गांव बनाकर विकास किया है। आदि कैलाश के लिए हेलिकॉप्टर सेवा शुरू हो गई है। चारधाम यात्रा को भी सुगम बनाने की ओर सरकार काम कर रही है।
ये भी पढ़ें- मोदी से मिलने की चाहत में 6 महीने हुए बेकार, तो मप्र के रिटायर्ड डीजी बोले-उनको मेरा नमन, अब वाराणसी से चुनाव लड़ूंगा