ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

मोदी से मिलने की चाहत में 6 महीने हुए बेकार, तो मप्र के रिटायर्ड डीजी बोले-उनको मेरा नमन, अब वाराणसी से चुनाव लड़ूंगा

मध्य प्रदेश के रिटायर्ड स्पेशल डीजी मैथिलीशरण गुप्त लड़ेंगे मोदी के खिलाफ लोकसभा चुनाव, 'क्राइम फ्री भारत' मिशन से पीएम को चाहते थे जोड़ना

अमिताभ बुधौलिया, भोपाल। मध्य प्रदेश के रिटायर्ड आईपीएस (स्पेशल डीजी) अधिकारी मैथिलीशरण गुप्त ने पीएम मोदी के खिलाफ वाराणसी से लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। वे अपने ‘क्राइम फ्री भारत’ मिशन को लेकर पिछले 6 महीने से मोदी से मुलाकात करने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन नाकाम रहे। वाराणसी के अलावा गुप्त ने भोपाल और झांसी से भी चुनाव मैदान में उतरने की बात कही है। गुप्त ने भ्रष्टाचार के खिलाफ मोदी की मुहिम पर भी कटाक्ष किया। Peoplesupdate.com से बातचीत में गुप्त ने कहा कि वे 19 अप्रैल को नामांकन जमा करेंगे।

मोदीजी की गंगा में नहा लो, तो पाप धुल जाएंगे

भोपाल में डीआईजी से लेकर एसपी तक रह चुके मैथिलीशरण गुप्त ने भ्रष्टाचार के खिलाफ मोदी सरकार के एक्शन(Corruption free India and Modi) पर कटाक्ष करते हुए कहा- “उन्होंने गंगा नदी का एक प्रवाह कर दिया, इस गंगा में नहा लो, तो आपके सभी पाप धुल जाएंगे। भारतीय जनता पार्टी और मोदीजी ने गंगा बहा दी है। आप आइए पापों के साथ और इसमें हिलोरें लगाइए। अजीत पवार जैसे कितने ही लोगों के पाप धुल गए हैं। ऐसे लोग पाप मुक्त होकर एकदम निर्मल छवि के साथ जनता के प्रतिनिधि बन रहे हैं। ऐसे महान नरेंद्र मोदीजी को मैं नमन करता हूं।”

‘अपराध मुक्त भारत’ मिशन और मोदी

गुप्त ने कहा-“वर्ष, 2017 में भारत सरकार को एक प्रस्ताव भेजा था। हमने ऐसी स्कीम और ऐसी डिजिटल टेक्नोलॉजी बना ली है कि इस देश को अपराध मुक्त किया जा सकता है। इस प्रस्ताव का 2 साल परीक्षण किया गया। 2019 में इसे हमने मान्यता दे दी।”

गुप्त ने बताया-“वर्ष, 2018 में मैंने एक लेटर लिखकर मोदीजी से प्रार्थना की थी कि आप मुझे 15 मिनट का समय दीजिए। क्योंकि इस महत्वपूर्ण मुद्दे में अगर साथ में निर्णय होगा, तो अच्छा रहेगा। 2018 से कई बार रिमाइंडर भी किए गए, लेकिन नरेंद्र मोदी जी निंद्रा में बने रहे। फिर मैंने रिटायरमेंट के बाद इस स्कीम को एक NGO का भी रूप दिया गया। बेसिकली 2019 में ये ‘नेशनल पुलिस मिशन फॉर क्राइम फ्री भारत’ बन चुका था।”

‘क्राइम फ्री भारत’ का नेशनल एडवायजर बनना चाहता था

गुप्त ने कहा-“वर्ष, 2019 से इसका नोडल ऑफीसर में ही हूं। 2020 में ‘क्राइम फ्री भारत’ एक एनजीओ के रूप में भी रजिस्टर्ड किया गया। इसका दायरा बढ़ाकर 21 लक्ष्यों में बदला गया। पिछले 6 महीने से मैं नरेंद्र मोदी जी से प्रार्थना कर रहा था कि आप 21 टॉस्क फोर्स बना दीजिए। उनको गाइड करने और जो भी टेक्नोलॉजी है, उसकी जिम्मेदारी मेरी होगी। मैं अच्छे ढंग से काम कर सकूं, लिहाजा मुझे नेशनल एडवायजर फॉर क्राइम फ्री भारत बना दें, एक केबिनेट रैंक के साथ। लेकिन मेरा प्रयास बेकार गया।”

मिशन 2029: ‘क्राइम फ्री भारत’ और लोकसभा चुनाव

गुप्त ने कहा-“मुझे लगा कि यदि इतनी बढ़ी चीज से देश का भविष्य बदल सकता है, तो ये बात हमें जनता तक सीधे पहुंचाना चाहिए। 10-10 लोगों को जोड़ने की हमने जो प्रक्रिया निर्धारित की है, उससे यदि लोग जाग जाएं, तो 9 दिन में हम 100 करोड़ हो जाएंगे। इनमें से जो 543 सबसे अधिक लोगों को जोड़ेगे, उन्हें चंद्रगुप्त घोषित करते हुए सांसद का टिकट मिल जाएगा और 100 करोड़ लोग उनको जिता देंगे। ऐसे 82 लोग जो सबसे अधिक लोगों को जोड़ेंगे, उनका केंद्रीय मंत्री बना देंगे।”

गुप्त ने उम्मीद जताई-“अब हम थोड़े से विलंबित हो गए हैं, लेकिन प्रक्रिया जारी है। यदि अभी नहीं भी हो पाया, तो अगले 5 साल में ये बीज वृक्ष का रूप धारण कर लेगा। 2029 में निश्चित तौर पर ‘क्राइम फ्री भारत’ पूरी 543 सीटों पर साथ आम आदमी को जोड़ेगा। 2024 में भले ये न हो, मगर 2029 में जरूर होगा।”

2029 में भारत बदलेगा

गुप्त ने कहा-“2029 में देश बदलने की स्थित में आ जाएगा। इस देश में हर व्यक्ति को रोजगार की गारंटी का मौलिक अधिकार होगा। किसान को एक न्यूनतम समर्थन मूल्य(एमएसपी) तो मिलेगा ही और वो खाद्यान्न का मालिक बना रहेगा। ऐसी बहुत सारी चीजे हैं, जिससे देश बदल जाएगा। आज भी गुलामों के कानून थोपे हुए हैं। इंडियन एविडेंस एक्ट में जो अभी बदलाव किया गया है, उसका कोई ज्यादा फायदा नहीं है। अभी इनकी आत्मा बदलने की जरूरत है। तो ये जो ‘क्राइम फ्री भारत’ है, इसमें बिना थाने जाए एफआईआर दर्ज होगी, 15 दिन में साक्ष्यों के साथ चालान पेश होगा और वीडियो बेस्ड ट्रायल सिस्टम के माध्यम से अधिकतम 30 दिन में आपको न्याय मिल जाएगा। क्राइम फ्री एप के माध्यम से लोग इस महायज्ञ में जुड़ सकते हैं। चूंकि झांसी मेरी जन्मस्थली है, भोपाल कर्म स्थली और वाराणसी से मोदीजी खड़े हुए हैं, इसलिए मैं तीनों जगहों से चुनाव लड़ने जा रहा हूं।”

ये भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा की 10वीं लिस्ट: किरण खेर का टिकट कटा, आसनसोल से शत्रुघ्न सिन्हा के खिलाफ एसएस अहलुवालिया

संबंधित खबरें...

Back to top button