ताजा खबरराष्ट्रीय

राज्यसभा में PM मोदी का संबोधन, सदन में नेहरू जी की लिखी चिट्ठी पढ़ी; बोले- लोकतांत्रिक सरकारों को कांग्रेस ने भंग कर दिया था

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर जवाब दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस 40 सीट ही बचा लें। तृणमूल प्रमुख ने कहा था कि आम चुनाव में कांग्रेस 40 सीट भी नहीं जीत पाएगी। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस की सोच पुरानी हो गई है।

खड़गे जी का आभार : PM मोदी

पीएम मोदी ने आगे कहा- मैं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे जी का आभार व्यक्त करना चाहता हूं। उन्होंने राहुल गांधी का नाम लिए बिना कहा कि लोकसभा में तो कभी-कभी मनोरंजन का मौका मिल जाता है, लेकिन आजकल कम मिलता है। क्योंकि वे दूसरी ड्यूटी पर हैं। लेकिन, लोकसभा में मनोरंजन की जो कमी थी वह आपने (खरगे ने) पूरी कर दी।

उन्होंने आगे कहा कि खरगे ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन को 400 सीटें जीतने का आशीर्वाद दिया है। अब वह चाहें तो अब इस आशीर्वाद को वापस ले सकते हैं। इसके अलावा पीएम मोदी विकसित भारत को लेकर भी बोले।

 

हमारी सरकार का तीसरा टर्म दूर नहीं : PM

पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सरकार का तीसरा टर्म अब दूर नहीं, कुछ लोग इसे मोदी 3.O कहते हैं। मोदी 3.O विकसित भारत की नींव को मजबूत करने के लिए है। अगले 5 साल भारत में डॉक्टर, मेडिकल कॉलेज बढ़ेंगे, इलाज सस्ता और सुलभ होगा। हर गरीब के घर में नल से जल का कनेक्शन होगा। गरीब को पीएम आवास दिए जाएंगे, एक भी वंचित नहीं रहेगा। सोलर पावर से बिजली बिल जीरो होगा। देश के करोड़ों लोगों को फायदा होगा और अपने घर पर बिजली बनाकर बेच पाएंगे।

पीएम मोदी के भाषण की मुख्य बातें…

• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- ‘कांग्रेस ने अपने युवराज को एक स्टार्टअप बनाकर दिया है, अभी वो नॉन स्टार्टर है। न तो लिफ्ट हो रहा है, ना लॉन्च हो रहा है।

• मैंने गारंटी दी है, गरीबों को 5 लाख रुपए और 80 फीसदी डिस्काउंट से दवाइयां मिलती रहेंगी। मोदी की गारंटी है कि किसानों को सम्मान निधि मिलती पक्के घर देने का प्रोग्राम, नल से जल योजना जारी रहेगी। काम तेजी से करेंगे, विकास का रास्ता और दिशा जो पकड़ी है, उसे धीमा नहीं होने देंगे।

• एक बार नेहरू जी ने मुख्यमंत्रियों को चिट्ठी लिखी थी, जिसमें लिखा था कि ‘मैं किसी भी आरक्षण को पसंद नहीं करता’। मोदी ने कहा कि मैं इसी के आधार पर कहता हूं कि कांग्रेस आरक्षण की जन्मजात विरोधी है।

• सब जानते हैं कि आजादी के बाद भी देश में गुलामी की मानसिकता को किसने बढ़ावा दिया। अगर आप अंग्रेजों से प्रभावित नहीं थे, तो अंग्रेजों की बनाई दंड संहिता कांग्रेस ने क्यों नहीं बदली।

• ‘जिस कांग्रेस ने सत्ता के लालच में सरेआम लोकतंत्र का गला घोंट दिया था, जिस कांग्रेस ने दर्जनों बार लोकतांत्रिक तरीके से आई सरकारों को रातों-रात बर्खास्त कर दिया था, जिस कांग्रेस ने अखबारों पर भी ताले लगाने की कोशिश की थी। अब देश को तोड़ने का नैरेटिव उस कांग्रेस ने गढ़ना शुरू कर दिया है। अब देश को उत्तर-दक्षिण में तोड़ने के बयान दिए जा रहे हैं।

• 2014 में देश में 234 पीएसयू थे। आज 254 हैं। 10 साल पहले पीएसयू का नेट प्रॉफिट करीब सवा लाख करोड़ था। 10 वर्ष में नेट प्रॉफिट ढाई लाख करोड़ है।

• एक राष्ट्र हमारे लिए जमीन का टुकड़ा नहीं। एक प्रेरणा देने वाली इकाई है। अगर पैर में कांटा लगे तो हाथ ये नहीं सोचता कि पैर को लगा, मैं क्यों करूं। हाथ तुरंत पैर तक पहुंचता है। इसी तरह हिंदुस्तान के किसी भी कोने में दर्द हो तो पीड़ा सभी को होनी चाहिए।

ये भी पढ़ें-संसद में जमकर बरसे PM मोदी, बोले – एक ही प्रॉडक्ट को बार-बार लॉन्च करने के फेर में कांग्रेस की दुकान पर लग जाएगा ताला

संबंधित खबरें...

Back to top button