ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

PM मोदी ने MP को दी 17000 करोड़ की सौगात, कई जिलों में साइबर तहसील का शुभारंभ; इन परियोजनाओं को दिखाई हरी झंडी

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को ‘विकसित भारत, विकसित मध्य प्रदेश’ कार्यक्रम के तहत 17 हजार 500 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं की सौगात दी। पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए रिमोट का बटन दबाकर परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इस दौरान राज्यपाल मंगूभाई पटेल, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव समेत मंत्रिमंडल के सदस्य और बीजेपी पदाधिकारी मौजूद रहे। ये कार्यक्रम एमपी के सभी विधानसभा और लोकसभा क्षेत्र में हुआ। मुख्य कार्यक्रम राजधानी भोपाल के लाल परेड मैदान पर आयोजित किया गया।

इनमें सिंचाई, बिजली, सड़क, रेल, जल आपूर्ति, कोयला, उद्योग जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों की योजनाएं शामिल हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने उज्जैन में विक्रमादित्य वैदिक घड़ी का भी शुभारंभ किया। साथ ही मध्य प्रदेश के समस्त जिलों में साइबर तहसील का शुभारंभ किया।

गरीब को मुसीबत से बचाना ही मोदी की गारंटी : PM

पीएम मोदी ने कहा कि गरीब को हर मुसीबत से बचाना ही मोदी की गारंटी है। यहां का युवा चाहता है कि मध्य प्रदेश देश के अग्रणी औद्योगिक राज्यों में से एक बने। मैं एमपी के नौजवानों को कहूंगा कि आपके लिए बीजेपी सरकार नए अवसर बनाने में कोई कसर बाकी नहीं रख रही। पीएम मोदी ने एक बार फिर 400 पार का नारा दोहराया और कहा- आज चारों तरफ एक ही बात सुनाई देती है- अबकी बार 400 पार! पहली बार ऐसा हुआ है जब जनता ने खुद अपनी प्रिय सरकार की वापसी के लिए ऐसा नारा बुलंद कर दिया है। ये नारा भाजपा ने नहीं, बल्कि देश की जनता-जनार्दन का दिया हुआ है। पीएम मोदी ने अपना संबोधन शुरू करने से पहले डिंडौरी में हुए सड़क हादसे पर दुख जताया।

10 सालों में 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आए : PM

पीएम मोदी ने कहा कि बीते 10 वर्षों में गरीब कल्याण के जो काम हुए हैं। उससे गरीब परिवारों की आय बढ़ रही है। बीते 10 वर्षों में 25 करोड़ देशवासी गरीबी से बाहर आए हैं। 10 सालों में पूरे विश्व में भारत की साख बहुत बढ़ी है। उन्होंने कहा- आज विश्व के देश भारत के साथ दोस्ती करना पसंद करते हैं। इसका सीधा लाभ निवेश और पर्यटन में होता है। जब लोग भारत आएंगे तो एमपी आना तो स्वाभाविक है, क्योंकि एमपी तो अजब है, एमपी तो गजब है।

PM ने इन परियोजनाओं को दिखाई हरी झंडी

• 5512.11 करोड़ रुपए की लागत से अपर नर्मदा परियोजना एवं राघवपुर, बसानिया 2 बहुउद्देशीय सिंचाई परियोजनाओं का भूमिपूजन किया।

• 762.93 करोड रुपए की लागत से 6 अति उच्चदाब विद्युत उपकेंद्रों का भूमिपूजन किया।

• 939 करोड रुपए की लागत से 16 नगरी निकायों की जलप्रदाय परियोजना का भूमिपूजन एवं शिलान्यास किया।

• 29 संसदीय क्षेत्र में 3890 करोड रुपए की लागत के आधार संरचना विकास कार्यों का शिलान्यास किया।

• 222.81 करोड़ रुपए की लागत से मेगा लेदर, फुटवेयर और सहायक सामग्री क्लस्टर, मुरैना के निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया।

• 186.70 करोड़ रुपए की लागत से प्लग एंड प्ले पार्क इंदौर के निर्माण कार्य का भूमिपूजन।

• 99.14 करोड रुपए की लागत से औद्योगिक क्षेत्र मंदसौर ( जग्गीखेडी फेस-2) जिला मंदसौर के निर्माण कार्य का भूमिपूजन।

• 93 करोड़ रुपए की लागत से पीथमपुर सेक्टर 1,2,3 एवं एसईजेड 1,2 मैं अधोसंरचना उन्नयन कार्य का भूमिपूजन।

• 111 करोड़ रुपए की लागत से बढ़नी नगर की एकीकृत विकास योजना का भूमिपूजन।

• 527 करोड रुपए की लागत के 5 मार्ग एवं रिडेंसिफिकेशन के तहत 111 करोड रुपए के भावनाओं का भूमिपूजन।

• 809.67 करोड रुपए की लागत की आंवलिया एवं पारसडोह 2 मध्यम सूक्ष्म सिंचाई परियोजना का लोकार्पण।

• 723.50 करोड रुपए की लागत से जयंत ओसीपी सीएचपी- साइलो (15 एमटीपीए) एनसीएल सिंगरौली का उद्घाटन।

• 670.19 करोड़ रुपए लागत की दूधीचुआ ओसीपी सीएचपी-साइलो (10 एमटीपीए), एनसीएल सिंगरौली का उद्घाटन।

• 93 करोड़ रुपए की लागत से खरगोन जलप्रदाय परियोजना का लोकार्पण किया।

• पोवारखेड़ा – जुझारपुर- अप दिशा में एकल लाइन फ्लाई ओवर का लोकार्पण।

• वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-जाखलौन एवं धौर्रा- आगासोद तीसरी रेल लाइन का लोकार्पण।

• सुमावली-जौरा अलापुर रेल लाइन आमान परिवर्तन का लोकार्पण।

ये भी पढ़ें-MP के डिंडौरी में बड़ा हादसा : पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलटा, 14 लोगों की मौत; 20 घायल, एक्सपायर हो चुका था गाड़ी का बीमा और फिटनेस

संबंधित खबरें...

Back to top button