ताजा खबरराष्ट्रीय

उत्तराखंड : नानकमत्ता गुरुद्वारे के डेरा प्रमुख तरसेम सिंह की हत्या, बाइक सवार दो बदमाशों ने बरसाईं ताबड़तोड़ गोलियां; आरोपी फरार

देहरादून। उत्तराखंड में हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। नानकमत्ता डेरा के प्रमुख जत्थेदार बाबा तरसेम सिंह की गुरुवार सुबह हत्या कर दी गई। ऊधमसिंह नगर के गुरुद्वारे में बाइक पर आए दो बदमाशों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां दागीं और फरार हो गए। जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है।

गुरुद्वारे के बाहर घात लगाए बैठे थे बदमाश

हमला सुबह करीब 6 बजे हुआ। जब बाबा टहलने के लिए शिविर से बाहर निकले थे। बदमाश पहले से ही गुरुद्वारे के बाहर घात लगाए बैठे थे। जैसे ही बाबा बाहर आए बदमाशों ने उन्हें निशाना बनाया और ताबड़तोड़ गोलियां बरसाना शुरू कर दी। जिसमें उन्हें एक गोली पेट में, एक कलाई में और एक हाथ में लगी। बाबा की मौत की खबर मिलने के बाद से ही अस्पताल के बाहर भारी भीड़ जुटी हुई है।

हमलावरों की नहीं हुई पहचान

घटना के बाद से इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है। पुलिस का कहना है कि हमलावरों का पता नहीं चल पाया है। फिलहाल, उनकी पहचान करने के लिए एसटीएफ को लगाया गया है। घटना की जांच के लिए स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) का गठन कर दिया गया है। साथ ही बड़ी संख्या में भारी पुलिसबल भी तैनात कर दिया गया है।

गुरुद्वारे में ही रह रहे थे आरोपी

जानकारी के मुताबिक, उनका गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी से विवाद चल रहा था। नानकमत्ता में बाबा तरसेम की हत्या करने वाले आरोपी 19 मार्च से नानकमत्ता गुरुद्वारा की सराय में रह रहे थे। सराय में उनकी आईडी आधार कार्ड और हेल्थ कार्ड भी मिले हैं। इसके हिसाब से वह पंजाब के रहने वाले थे। लेकिन, पुलिस को आशंका है कि आईडी फर्जी हो सकती है।

ये भी पढ़ें-आज खत्म होगी केजरीवाल की ED रिमांड : 2 बजे राउज एवेन्यू कोर्ट में होगी पेशी, CM पद से हटाने की अर्जी पर दिल्ली HC में भी सुनवाई

संबंधित खबरें...

Back to top button