ताजा खबरबॉलीवुडमनोरंजन

Nana Patekar Birthday : 13 की उम्र में काम करने के लिए रोज 16 किमी चलते थे पैदल, क्यों एक्टर आज भी नहीं खाते मिठाई

एंटरटेनमेंट डेस्क। यूं तो हिंदी सिनेमा जगत में कई बड़े दिग्गज कलाकार रहे हैं, जिन्होंने अपनी एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीता। लेकिन ऐसे कलाकार कम ही होते हैं जो फैंस के दिलों पर राज करते हैं। ऐसे ही कलाकारों में से एक हैं नाना पाटेकर। नाना आज अपना 73वां जन्मदिन मना रहे हैं। अपनी दमदार एक्टिंग से नाना ने कई राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार और फिल्मफेयर पुरस्कार जीते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि, एक समय ऐसा था जब एक्टर को दो वक्त की रोटी के लिए रोज 8 किमी चलना पड़ता था। उन्हें बचपन में मिठाई खाना बहुत पसंद था। लेकिन गरीबी का ऐसा असर पड़ा की आज सब कुछ होने के बाद भी वे मिठाई को हाथ तक नहीं लगाते। आइए जानते हैं नाना की जिंदगी से जुड़े कुछ अहम किस्से।

पिता को सपोर्ट करने के लिए पढ़ाई के साथ किया काम

नाना का जन्म 1 जनवरी 1951 को महाराष्ट्र के मुरुड जंजिरा, रायगढ़ में हुआ था। उनके पिता दिनकर पाटेकर पेशे से पेंटर थे और उनका बिजनेस भी था। नाना की मां संजनाबाई हाउसवाइफ थीं। उनके पिता के साथ कुछ रिश्तेदारों ने धोखाधड़ी की और पूरा बिजनेस छीन लिया। इसके बाद नाना की फैमिली को कई परेशानियों का सामना करना पड़ा। मात्र 13 साल की उम्र में नाना ने पढ़ाई के साथ काम करना शुरू कर दिया था। वे रोज 16 किमी चल कर काम पर जाया करते थे।

मिठाई नहीं खाते नाना

नाना ने एक बार इंटरव्यू में बताया था कि, उन्हें 13 साल की उम्र में काम करने का दुख नहीं होता था क्योंकि वो अपने पेरेंट्स को खुश देखना चाहते थे। लेकिन बचपन में मजबूरी के दौर में देखे दिनों की निशानी आज भी उनकी जिंदगी का हिस्सा है। वो मिठाई नहीं खाते। उन्हें बचपन में मिठाई खाना बहुत पसंद था। लेकिन तब मिठाई खरीदने के लिए उनके पास पैसे नहीं थे और इसलिए उन्होंने मिठाई खानी ही छोड़ दी और आज भी नहीं खाते। नाना ने कहा कि मिठाई उनके लिए वो सोना है, जिसे वो कभी नहीं खाएंगे।

35 रुपए महीने में किया काम

नाना स्कूल में पढ़ाई करने के बाद आठ किलोमीटर की चढ़ाई चढ़कर चूना-भट्टी में काम करने जाया करते थे। जहां वो फिल्मों के पोस्टर को पेंट करते थे। इसके लिए उन्हें हर महीने 35 रुपए और रोज एक वक्त का खाना मिलता था।

पुलिस के लिए करते थे स्केचिंग

नाना को स्केचिंग का भी शौक था। वह अपराधियों की पहचान के लिए मुंबई पुलिस को स्केच बनाकर दिया करते थे। नाना ने मुंबई के जे.जे. स्कूल ऑफ आर्ट्स से पढ़ाई पूरी की। वो कॉलेज में होने वाले नाटकों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया करते थे। नाना थिएटर में काम करके खुश थे, लेकिन उनकी दोस्त स्मिता पाटिल ने उन्हें फिल्मों में काम करने की सलाह दी। नाना फिल्मों में नहीं जाना चाहते थे, लेकिन स्मिता ने उन्हें फोर्स किया तो वो मान गए।

फिल्मों में बिखेरा जादू

नाना पाटेकर ने साल 1978 में फिल्म ‘गमन’ से अपना डेब्यू किया था। वे हर तरह के किरदार को बखूबी निभा सकते हैं, जिसको देखते हुए ही उनको फिल्मों में काम मिलना शुरू हुआ था। उन्होंने फिल्मों में नेगेटिव रोल से लेकर कॉमेडी और हीरो के किरदार को भी बखूबी निभाया है। नाना ने हिंदी फिल्मों के साथ-साथ मराठी, तमिल, तेलुगू, बंगाली, और मलयालम फिल्मों में भी काम किया और अपने अभिनय का जादू चलाया। उनकी हिट फिल्मों में ‘गिद्द’, ‘अंकुश’, ‘प्रहार’, ‘प्रतिघात’ ‘तिरंगा’ शामिल है। इसके बाद उन्होंने ने थिएटर आर्टिस्ट नीलकांति से 27 की उम्र में शादी की थी। उनका एक बेटा है, जिसका नाम मल्हार है।

विवादों से जुड़े हैं नाना

नाना अपने करियर में कुछ विवादों में भी फंसे। 2018 में मीटू मूवमेंट के दौरान एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने नाना पर सेक्शुअली हैरेसमेंट का आरोप लगाया था। तनुश्री ने कहा था कि 2008 में आई फिल्म ‘हॉर्न ओके प्लीज’ के सेट पर नाना ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया था। इस आरोप के बाद से नाना को काफी क्रिटिसिज्म का सामना करना पड़ा था। उन्हें इस घटना के बाद हाउसफुल 4 जैसी बड़ी फिल्मों में कास्ट नहीं किया गया। हालांकि, नाना हमेशा से ही अपने ऊपर लगे आरोपों को पूरी तरह से खारिज करते आए हैं।

3 बार जीता नेशनल फिल्म अवार्ड

नाना ने एक नहीं बल्कि तीन बार नेशनल अवॉर्ड अपने नाम किया है।
1990 – फिल्म परिंदा – बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर नेशनल अवॉर्ड।
1995 – फिल्म क्रांतिवीर – बेस्ट एक्टर नेशनल अवॉर्ड।
1997 – फिल्म ‘अग्निसाक्षी’ बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर नेशनल अवॉर्ड।
2013 – सिनेमा में योगदान के लिए पद्मश्री।

नाना आज की डेट में एक फिल्म के लिए 2-3 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं। वे ब्रांड एंडोर्समेंट के लिए 1 करोड़ रुपए फीस लेते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी नेटवर्थ करीब 55 करोड़ रुपए है। इस साल वो फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर’ में नजर आए थे।

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 17 : विक्की ने अंकिता पर किए भद्दे कमेंट्स, सलमान ने धर्मेंद्र के साथ ‘जमाल कुडू’ पर जमाया रंग… शॉकिंग एविक्शन से मनोरंजन होगा भंग

संबंधित खबरें...

Back to top button