गैजेटटेक और ऑटोमोबाइल्स

Oppo A16 की आज से शुरू होगी सेल, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशंस

नई दिल्ली। OPPO कंपनी इंडिया में अपनी ‘ए’ सीरीज का नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है। इस नए ओपो फोन को OPPO A16 नाम के साथ भारतीय बाजार में उतारा जाएगा। कंपनी ने अभी तक फोन की कीमत का ऐलान नहीं किया है। फोन की बिक्री आज से होने जा रही है। लॉन्च से पहले स्मार्टफोन अमेजन इंडिया पर लिस्ट हो गया है, जिससे फोन के प्रमुख स्पेसिफिकेशंस का खुलासा हो गया है।

OPPO A16 की संभावित कीमत

फोन में 5.52 इंच का डिस्प्ले, वाटरड्रॉप नॉच, 5000 एमएएच की बैटरी और एआई ट्रिपल रियर कैमरा देखने को मिलेगा। रिपोर्ट की मानें तो फोन की कीमत 13,990 रुपए हो सकती है। कंपनी 750 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट भी ऑफर करेगी। हैंडसेट को तीन रंगों- स्पेस सिल्वर, पर्ल ब्लू और क्रिस्टल ब्लैक में पेश किए जाने की संभावना है। इसके पावर बटन में ही फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया जाएगा।

Oppo A16 के संभावित स्पेसिफिकेशंस

यह स्मार्टफोन इंडोनेशिया में पहले ही लॉन्च हो चुका है। इंडोनिशनयन मॉडल में 6.52 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें सेल्फी कैमरा के लिए वाटरड्रॉप नॉच दी गई है। यह डिस्प्ले 60Hz रिफ्रेश रेट और 720×1600 पिक्सल रिजोल्यूशन के साथ आता है। यह ऑप्टिमाइज्ड नाइट चार्जिंग, स्मार्ट टेम्परेचर कंट्रोल और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स के साथ आएगा। फोन में 3 जीबी की रैम और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ MediaTek Helio G35 प्रोसेसर दिया जा सकता है।

फोन एंड्रॉइड 11 आधारित ओप्पो के ColorOS 11.1 पर काम करेगा। फोन में 5000mAh की बैटरी दी जाएगी, जो 10W चार्जिंग सपोर्ट करेगी। फोटोग्राफी के लिए इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। इसके रियर कैमरा में 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस होगा। सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जाने वाला है।

संबंधित खबरें...

Back to top button