
भोपाल। कोहेफिजा पुलिस ने अंतर्राज्यीय शातिर चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक सदस्य अभी भी फरार है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से 15 वारदातों के करीब 50 लाख रुपए का माल बरामद किया है, जिसमें 34 लाख रुपए का सोना और चांदी के जेवरात शामिल है। इसके अलावा पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त तीन पहिया वाहन, ताला तोड़ने के उपकरण, 2 देशी कट्टे मय 07 जिंदा कारतूस और अचल संपत्ति के दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं।
आरोपी हर वारदात के बाद लेते थे कपड़े बदल
भोपाल पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्र ने बताया कि, शातिर आरोपी अफरोज खान, नासिर खान, अलीम खान मूलता उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे। लंबे समय से यह भोपाल के ग्रामीण इलाकों में रह रहे थे। यह गिरोह उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में भी चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुका है। गिरफ्तार आरोपियों में से एक अफरोज खान के खिलाफ शहर भोपाल के अलग-अलग थानों में एक दर्जन से अधिक अपराध दर्ज हैं।
पुलिस ने बताया कि आरोपी हमेशा मूह पर नकाब लगाकर चोरी की वारदात अंजाम देते थे और घटनास्थल के आसपास पहुंचने के बाद कुछ देर घूमकर कपड़े बदल लेते थे, ताकि सीसीटीवी फुटेज देखने पर अलग-अलग कपड़े देखकर पुलिस भ्रमित हो जाए। इन्होंने चोरी के रुपयों से ही भोपाल जिले में मकान, जमीन और वाहन की खरीदारी की थी। आरोपी ताला तोड़ने के लिए टॉमी और रॉड के साथ पेचकस का उपयोग करते थे।
इटखेड़ी में मकान बना कर रह रहे थे आरोपी
आरोपी इटखेड़ी में मकान बना कर रह रहे थे। वहीं सभी आरोपी उत्तरप्रदेश के रहने वाले हैं और आपस में रिश्तेदार है। आरोपी अफरोज खान शहर भोपाल के अलग-अलग थानों में एक दर्जन से अधिक अपराध दर्ज हैं। झांसी उत्तर प्रदेश के थाना सिपरी बाजार के पूर्व के कई मामलो में फरार चल रहा है। वहीं दूसरा आरोपी नसीर खान, आरोपी अफरोज का भांजा है और उसके साथ मिलकर चोरी की घटनाएं घटित कर रहा है। जबकि तीसरा आरोपी अलीम खान, आरोपी अफरोज का साथी है। पुलिस गिरफ्त में आए दोनों आरोपियों नसीम और अफरोज से पूछताछ कर अन्य घटनाओं के बारे में पता लगा रही हैं।
ये भी पढ़ें- बालाघाट के ड्रग इंस्पेक्टर की सड़क हादसे में मौत, छिंदवाड़ा से लौटते समय ट्रक से टकराई