
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रायसेन में शहरी सर्वेक्षण ‘नक्शा’ पायलट परियोजना का शुभारंभ किया। इस दैरान शिवराज ने कहा ये सिर्फ रायसेन या मध्यप्रदेश का कार्यक्रम नहीं है। यहां से पूरे हिंदुस्तान का नक्शा कार्यक्रम आज लॉन्च किया जा रहा है। 23 राज्य और 3 केंद्र शासित प्रदेश इस योजना से जुड़े हुए हैं, लेकिन मेरी इच्छा थी कि मैं यह कार्यक्रम रायसेन से शुरू करूं।
कांग्रेस पार्टी बंद हो जाएगी – सीएम
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आमसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी बंद हो जाएगी, लेकिन लाडली बहना योजना नहीं रुकेगी। उन्होंने कहा कि इस योजना से किसानों को फायदा होगा और हर खेत को पानी और बिजली मिलेगी। उन्होंने बताया कि ड्रोन के माध्यम से गांवों, शहरों और अनुभागों का सर्वेक्षण करके नक्शे के आधार पर काम किया जाएगा।
क्या है ‘नक्शा’ पायलट परियोजना
केन्द्रीय भूमि संसाधन विभाग ने डिजिटल इंडिया लैंड रिकार्ड्स मॉडर्नाइजेशन प्रोग्राम के तहत “नक्शा”(“NAKSHA” National Geospatial Knowledge-based Land Survey of Urban Habitations) कार्यक्रम शुरू किया है। ‘नक्शा’ पायलट परियोजना ड्रोन, सैटेलाइट और उन्नत तकनीक की मदद से शहरी इलाकों की जमीन का सर्वे करेगी। इससे सरकारी रिकॉर्ड में जमीन से जुड़ी सही और अपडेट जानकारी रहेगी। इसका मकसद शहरी जमीनों का रिकॉर्ड डिजिटल करना और उसे आसान बनाना है। इससे जमीन के मामलों में पारदर्शिता आएगी और धोखाधड़ी कम होगी।
‘नक्शा‘ पायलट परियोजना की विशेषताएं
- हवाई और जमीनी सर्वेक्षण के साथ GIS तकनीक का इस्तेमाल होगा
- जमीन के मालिकाना हक का रिकॉर्ड आसान हो जाएगा
- शहरी योजनाओं को बेहतर तरीके से लागू किया जा सकेगा
- सटीक जानकारी से फैसले लेने में आसानी होगी
- जमीन के इस्तेमाल की योजना बेहतर बनेगी
- जमीन से जुड़े लेन-देन आसान होंगे
ये भी पढ़ें- इंदौर में उद्योगपतियों से मिलेंगे CM मोहन यादव, GIS का देंगे निमंत्रण, महापौर भार्गव ने कहा- डेवलपमेंट सेंटर है…
One Comment