
मुंबई। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी मिली है। पुलिस ने फोन करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। कुख्यात दाऊद इब्राहिम गिरोह से जुड़े होने का दावा करते हुए एक व्यक्ति ने मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को एक धमकी भरा कॉल किया। आरोपित शख्स ने दावा किया कि, दाऊद गिरोह ने उसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की हत्या की साजिश रचने का निर्देश दिया था। इसके खिलाफ मुंबई पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस के मुताबिक, फोन करने वाले ने जेजे अस्पताल को बम से उड़ाने की भी धमकी दी थी। पुलिस ने शख्स पर आईपीसी की धारा 505 (2) के तहत मामला दर्ज कर दिया है और उसकी गिरफ्तारी भी हो चुकी है। कॉल को ट्रेस करके आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान कामरान खान के रूप में हुई है।
आज की अन्य खबरें भी पढ़ें…
लखनऊ में ASP श्वेता श्रीवास्तव के इकलौते बेटे की सड़क हादसे में मौत
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मंगलवार सुबह एक तेज रफ्तार कार की चपेट में आकर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के पुत्र की मौत हो गई। हादसा गोमतीनगर विस्तार क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि, एसआईटी में तैनात अपर पुलिस अधीक्षक श्वेता श्रीवास्तव का पुत्र नैमिश (10) अपने कोच के साथ स्केटिंग सीख रहा था। इसी बीच जनेश्वर मिश्र पार्क के सामने सफेद रंग की मारुति कार ने उसको टक्कर मार दी। घायल नैमिश को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद कार सवार मौके से फरार हो गया जिसकी तलाश की जा रही है।
पश्चिम बंगाल के हावड़ा में प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी भीषण आग
कोलकाता। पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले के औद्योगिक घुसुरी में एक प्लास्टिक फैक्ट्री के गोदाम में मंगलवार तड़के भीषण आग लग गई। जिसमें जूट मिल का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। आग में किसी के हताहत होने की तत्काल कोई खबर नहीं है।
गुजरात के गोधरा में भीषण सड़क हादसा, दो बसों की टक्कर में चार की मौत
गोधरा। गुजरात के पंचमहल जिले में गोधरा शहर के पास एक राजमार्ग पर मंगलवार को सड़क हादसा हो गया। यहां निजी लग्जरी बस एक खड़ी बस से टकरा गई। हादसे में चार यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 11 अन्य लोग घायल हो गए। एक अधिकारी ने बताया कि, मृतकों में दो बच्चे भी शामिल हैं। गोधरा के अनुमंडल मजिस्ट्रेट प्रवीण सिंह जयतावत ने बताया कि दुर्घटना तड़के करीब साढ़े तीन बजे दाहोद-गोधरा राजमार्ग पर हुई, जब इंदौर जा रही एक बस तकनीकी समस्या के कारण सड़क के किनारे रुकी थी और उसकी मरम्मत की जा रही थी।
दाहोद से आ रही एक अन्य लग्जरी बस का चालक आगे खड़ी बस को नहीं देख सका और उसने अपने वाहन से खड़ी बस में टक्कर मार दी। दुर्घटना में दो महिलाएं और दो बच्चे समेत चार यात्रियों की मौत हो गई। घायल हुए 11 लोगों में से नौ का गोधरा के एक सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है, जबकि गंभीर रूप से घायल दो अन्य लोगों को वडोदरा रेफर किया गया है।
उप्र के मुजफ्फरनगर में हिंसक विवाद, एक व्यक्ति की मौत; दो घायल
मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में दो समूहों के बीच हुए हिंसक विवाद में एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो अन्य घायल बताए जा रहे हैं। पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) शकील अहमद ने बताया कि, सोमवार रात कुछ लोग शराब पी रहे थे और तभी कासिम पहलवान (55) और अन्य लोगों के बीच विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद ने हिंसक रूप ले लिया और लाठियों, पत्थरों का खुलेआम इस्तेमाल किया गया। इस विवाद में एक पक्ष के तीन लोग घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया। जहां कासिम पहलवान को मृत घोषित कर दिया गया। सीओ ने बताया कि पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, जो अभी फरार हैं। मामला मीरानपुर थाना क्षेत्र के केथोडा गांव का है।