ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

Ashoknagar News : बदमाशों का आतंक, तलवारों के बल पर एक युवती को उठाने पहुंचे, भाई-पिता को किया घायल, भीड़ देखकर भागे, वायरल हुआ VIDEO

अशोकनगर बदमाशों ने अशोकनगर में एक घर में जमकर आतंक मचाया। हथियारों से लैस ये तमाम बैखोफ होकर एक युवती को उसके ही घर से घसीटकर अपने साथ ले जाने लगे। युवती इस दौरान चिल्लाती रही, लेकिन दबंग हाथ में तलवार और रॉड लेकर उसे जबरन बाहर घसीट कर ले गए। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद अब यह मुद्दा प्रदेश भर में तूल पकड़ गया है। पहले लड़की को धमकाया फिर छेड़छाड़ कर वीडियो बनाकर कई बार युवती के साथ किया शोषण। घटना बुधवार शाम की बताई जा रही है।

पिता और भाई पर भी किया हमला

घर में घुसे बदमाश जब जबरदस्ती युवती को खींचकर अपने साथ ले जा रहे थे, तभी लड़की के पिता और भाई ने उसे बचाने की कोशिश की। इस दौरान बदमाशों ने दोनों पर तलवारों से हमला बोल दिया। युवती के पिता और भाई के हाथ और पैर में गंभीर चोटें आई हैं। हालांकि, इस दौरान मची चीख-पुकार को सुनकर मोहल्ले में भीड़ जमा हो गई। जिसे देखकर बदमाश लड़की को छोड़कर भाग निकले। इस दौरान ये पूरा मामला मोबाइल कैमरे में कैद हो गया।

यह है पूरी घटना

यह घटना अशोकनगर के रामपुर मोहल्ले की है। यहां एक 22 साल की युवती का रिश्ता उसके पिता ने तय कर दिया था। इस बात से चिढ़कर सलीम नाम का बदमाश अपने साथियों के साथ युवती के घर में घुस गया। उन्होंने पहले तो लड़की को घर से ही खींच कर साथ ले जाने की कोशिश की, लेकिन जब परिजनों ने विरोध के बाद घर के बाहर लोगों की भीड़ जुट गई तब बदमाशों के हौसले पस्त हुए।

वायरल वीडियो में दिख रही गुंडागर्दी

वायरल वीडियो में सलीम उर्फ कालू एक युवक अपने मुंह पर सफेद टॉवल बांधे हुए हैं। उसके हाथ में तलवार है। इसके साथ तीन अन्य बदमाश भी हैं, जिनके हाथों में लोहे की रॉड है। तलवार लिए सलीम जबरन लड़की को खींचकर घर से बाहर लाता दिखाई दे रहा है।

सलीम गिरफ्तार, लेकिन साथी फरार

पुलिस ने घटना के 6 घंटे बाद 2 अलग अलग FIR  दर्ज की हैं। लड़की की तरफ से मुख्य आरोपी सलीम के खिलाफ 341,376(2) (N) व 506 के तहत मामला दर्ज किया, तो वहीं लड़की के पिता की शिकायत पर दूसरा मामला मुख्य आरोपी सलीम के साथ उसके साथी जोधा, शाहरुख, समीर पर धारा 323,294,506,34 के तहत दर्ज किया गया है। पुलिस ने घटना के मुख्य आरोपी सलीम को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन अन्य आरोपी अब भी फरार है।

गरमाई सियासत

इस मामले के सामने आने के बाद सियासत गरमा गई है। कांग्रेस ने इस वीडियो के वायरल होने के बाद भाजपा सरकार पर हमला बोला है। विधायक और पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने इसे जंगलराज बताया, वहीं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने इसे लेकर एक बार फिर राज्य सरकार पर कानून व्यवस्था संभालने में विफल होने के आरोप लगाए हैं।

ये भी पढ़ें- Narsinghpur News : तेंदूखेड़ा में करंट लगने से आदिवासी मजदूर की मौत, खेत में डाल रहा था खाद

संबंधित खबरें...

Back to top button