
भोपाल। बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 131वीं जयंती पर उनकी जन्मस्थली महू पहुंचे सीएम शिवराज सिंह चौहान। जहां उन्होंने बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। इस दौरान सीएम शिवराज ने घोषणा की कि बाबा साहब अंबेडकर के पंच तीर्थों को मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना में शामिल किया जाएगा। इसके बाद अंबेडकर जयंती पर भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन किया गया।
ये भी पढ़ें: फिल्म ‘सेल्फी’ की शूटिंग के लिए भोपाल में हैं अक्षय कुमार, सीएम ने मुलाकात के बाद कही ये बात…
मनुष्य का जीवन महान होना चाहिए : सीएम
मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में जानता को संबोधित करते हुए कहा कि आज देश जिस संविधान से चल रहा है, उस भेदभाव से रहित, पक्षपात से दूर, अन्याय से बचाने वाला, शांति, एकता, प्रेम भाईचारा और सामाजिक न्याय भी ऐसे अद्भुत संविधान को बनाने वाले बाबा साहब अंबेडकर हैं। वह एक महान राजनेता, दार्शनिक, अर्थशास्त्री, शिक्षाविद, सामाजिक चिंतक, लेखक और महान विधिवेत्ता थे। सही अर्थों में तो वह संपूर्ण मानव जाति के मसीहा थे। बाबा साहब कहा करते थे कि मनुष्य का जीवन लंबा होने की बजाय महान होना चाहिए और इंसान महान बनता है कर्मों के आधार पर।
गड़बड़ करने वालों को दिग्विजय सिंह नहीं बचा सकते
सीएम शिवराज ने कार्यक्रम के दौरान पूर्व सीएम दिग्विजय पर हमला बोला। सीएम शिवराज ने कहा कि गड़बड़ करने वालों के खिलाफ हम कार्रवाई करेंगे और दिग्विजय सिंह जी आप उनको नहीं बचा सकते हैं। आप सभी सारे त्यौहार ईद, गुड फ्राइडे, हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम और उत्साह के साथ भाईचारे के साथ मनाएं। मेरी सरकार सबके साथ है।
अंबेडकर आर्थिक कल्याण योजना
सीएम शिवराज ने कहा कि डॉ. भीमराव अंबेडकर आर्थिक कल्याण योजना हमने प्रारंभ करने का फैसला किया है। जिसमें 1 लाख रुपए तक का लोन देने की व्यवस्था की है, जिसमें ब्याज की भरपाई प्रदेश सरकार करेगी। उन्होंने कहा कि इसी साल शुरू हुई मध्य प्रदेश युवा उद्यमी योजना में अनुसूचित जाति एवं जनजाति के बेटा बेटी अगर अपना रोजगार खड़ा करना चाहते हैं तो उन्हें 50 लाख तक की मदद बैंक से दिलाई जाएगी। बैंकों को वह पैसा वापस करने की गारंटी मामा की है।
वज्र से ज्यादा कठोर है हमारी सरकार : सीएम
सीएम शिवराज ने कहा कि 21 हजार एकड़ जमीन हमने प्रदेश में गुंडों, बदमाशों, माफियाओं के कब्जे से भूमि मुक्त कराई है। इस भूमि पर गरीबों के लिए मकान बनाए जाएंगे। सीएम शिवराज ने कहा कि कुछ लोग प्रदेश को दंगे की आग में झोंकने का प्रयास कर रहे हैं। मेरे भाइयों-बहनों प्रदेश सरकार के लिए सब बराबर हैं, चाहे वे किसी भी पंथ और संप्रदाय के हैं। सज्जनों के लिए फूल से भी कोमल और दुष्टों के लिए वज्र से ज्यादा कठोर है हमारी सरकार।
मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना में ये नव तीर्थ शामिल
अंबेडकर जयंती के मौके पर सीएम शिवराज ने जनता को संबोधित किया। सीएम शिवराज ने कहा कि मुझे यह कहते हुए प्रसन्नता का अनुभव होता है कि पंचतीर्थ की हमारी कल्पना में एक तीर्थ यह जन्मस्थान तीर्थ है, जहां बाबा साहेब विराजते हैं। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना में ये नव तीर्थ शामिल किए जाएंगे, ताकि बाबा साहेब के अनुयायी सुविधाजनक रूप से उनके दर्शन कर सकें।
हमें बाबा साहेब के मार्ग पर बढ़ते रहना है : सीएम
सीएम ने कहा कि बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी ने सामाजिक न्याय, समरसता और समानता के लिए जो मार्ग दिखाया, उस पर हमें आगे बढ़ते रहना है और सभी को साथ लेकर देश और समाज का विकास करना है। सीएम शिवराज ने कहा कि बाबा साहेब ने समाज के गरीब, कमजोर, वंचित, पिछड़े वर्ग के कल्याण के लिए ऐसे आदर्श प्रस्तुत किए, जिन पर चलकर देश के विकास में सभी वर्गों को सहभागी बनाया जा सकता है। हम बाबा साहेब के आदर्शों पर चलने के लिए संकल्पबद्ध हैं।
हेलीपैड पर पर हुआ सीएम शिवराज का स्वागत
संविधान निर्माता, भारत रत्न बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की 131वीं जयंती पर जन्म स्थली अंबेडकर नगर महू में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होने पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पहुंचे। हेलीपैड पर स्थानीय कार्यकताओं ने उनका स्वागत किया गया।
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने डॉ. बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर उनकी जन्मस्थली डॉ. अम्बेडकर नगर पहुंचकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। #AmbedkarJayanti #Kamalnath #Congress #MpNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/7fWLGWZtKx
— Peoples Samachar (@psamachar1) April 14, 2022
कमल नाथ और दिग्विजय सिंह भी पहुंचे महू
महू में अनुयायियों के आने का सिलसिला बुधवार से ही शुरू हो गया था। कोरोना के कारण 2 साल से आयोजन नहीं होने के बाद इस बार बड़ी संख्हया में अनुयायी उल्लास के साथ महू पहुंच रहे हैं। इधर, गुरुवार सुबह मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ और दिग्विजय सिंह ने महू पहुंचकर बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।