ताजा खबरराष्ट्रीय

जम्मू-कश्मीर : कठुआ में आतंकियों ने सेना के कैंप पर की फायरिंग, इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी

कठुआ। जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में गणतंत्र दिवस से एक दिन पहले आतंकियों ने सेना के कैंप पर हमला किया। ये घटना बिलावर इलाके के भटोडी और मुआर क्षेत्रों में हुई, जहां आतंकियों ने देर रात गोलीबारी की। सेना ने तुरंत जवाबी कार्रवाई करते हुए इलाके की घेराबंदी कर दी और सर्च ऑपरेशन शुरू किया। इस हमले में आतंकियों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है, लेकिन सेना पूरी तैयारी के साथ ऑपरेशन चला रही है। क्षेत्र में तनाव बना हुआ है और सुरक्षाबल आतंकियों की तलाश कर रहे हैं।

एडीजी ने की थी समीक्षा

इससे पहले 24 जनवरी 2025, शुक्रवार को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के अतिरिक्त महानिदेशक (एडीजी) सतीश एस. खंडारे ने जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा हालात और सैनिकों की तैनाती की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने फील्ड कमांडरों से बातचीत की और सुरक्षा से जुड़ी गतिविधियों पर चर्चा की।

गणतंत्र दिवस को लेकर सुरक्षा कड़ी

गणतंत्र दिवस को लेकर जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। खासकर सीमावर्ती क्षेत्रों में सेना सुरक्षा को देखते हुए अलर्ट मोड पर है। दो दिन पहले पुलवामा जिले में तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षा बलों ने एक आतंकवादी ठिकाने का भंडाफोड़ किया। मौके से हथियार और गोला-बारूद का जखीरा बरामद किया गया था।

संबंधित खबरें...

Back to top button