अंतर्राष्ट्रीयताजा खबर

20-25 मिनट में ही हो जाती हत्या… ऐसा क्यों बोलीं शेख हसीना, किस पर लगाए गंभीर आरोप; जानें हैरान कर देने वाला खुलासा

ढाका। बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री और अवामी लीग पार्टी की नेता शेख हसीना ने एक भावुक वीडियो में दावा किया है कि पिछले साल ढाका में छात्रों के नेतृत्व में हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान उनकी और उनकी बहन शेख रेहाना की हत्या की साजिश रची गई थी। उन्होंने इस वीडियो में कहा कि अल्लाह ने उनकी जानब बचाई है।

ढाका से निकलने से कुछ मिनट पहले थी हत्या की साजिश

शेख हसीना ने एक वीडियो में रोते हुए कहा कि 5 अगस्त 2024 को जब उन्होंने ढाका छोड़ा, उससे पहले उनकी हत्या करने की योजना बनाई गई थी। उन्होंने कहा, “अगर हम 20-25 मिनट और लेट होते, तो हमारी हत्या हो जाती।”

हसीना ने कहा कि विरोध प्रदर्शन और राजनीतिक अस्थिरता के बीच उन्हें और उनकी बहन को देश छोड़कर भारत आना पड़ा। उन्होंने यह भी कहा कि उनके विरोधियों ने उनकी हत्या की कई बार कोशिश की, लेकिन हर बार ऊपरवाले की कृपा से वह बच गईं।

बांग्लादेश छोड़ भारत आईं शेख हसीना

बांग्लादेश छोड़ने के बाद शेख हसीना ने भारत में शरण ली। वह भारत के हिंडन एयरबेस पहुंचीं, जहां से उन्हें दिल्ली में एक सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया। भारत सरकार ने हाल ही में उनके वीजा की अवधि बढ़ा दी है, जिससे उनके भारत में रहने पर कोई समस्या नहीं होगी।

आरक्षण विरोधी आंदोलन ने बदली बांग्लादेश की राजनीति

5 जून 2024 को बांग्लादेश की हाईकोर्ट ने सरकारी नौकरियों में 30% आरक्षण लागू किया था। यह आरक्षण स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारों को दिया जा रहा था। इसके खिलाफ छात्रों ने व्यापक प्रदर्शन शुरू किया। शेख हसीना की सरकार ने जैसे ही यह आरक्षण वापस लिया। इसके बाद छात्रों और आम जनता ने उनके इस्तीफे की मांग शुरू कर दी। इसके बाद 5 अगस्त को हसीना ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया और बांग्लादेश छोड़ दिया।

दोनों देशों के बीच बढ़ा मनमुटाव

हसीना के तख्तापलट के बाद से बांग्लादेश में भारत विरोधी भावनाओं में इजाफा हुआ है। खालिदा जिया की बांग्लादेश नेशनल पार्टी (बीएनपी) के नेताओं ने लगातार भारत विरोधी बयान दिए हैं। दोनों देशों के बीच सीमा पर बाड़ लगाने को लेकर भी विवाद बढ़ा है।

बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हमले जारी

बांग्लादेश में हिंदू और अन्य अल्पसंख्यक समुदायों के धार्मिक स्थलों को निशाना बनाए जाने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। इन घटनाओं को लेकर भारत और बांग्लादेश के बीच कूटनीतिक संबंधों में भी तनाव पैदा हुआ है।

अंतरिम सरकार का प्रत्यर्पण की मांग

बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुखिया मुहम्मद यूनुस ने भारत से शेख हसीना के प्रत्यर्पण की मांग की है। हसीना के खिलाफ बांग्लादेश में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। हालांकि, भारत सरकार ने इस मामले पर अब तक कोई स्पष्ट बयान नहीं दिया है।

ये भी पढ़ें- Mahakumbh 2025 : महाकुंभ में बम की धमकी से मचा हड़कंप, घंटों चली सर्चिंग; सफाई कर्मचारी को आया फोन

संबंधित खबरें...

Back to top button