भोपाल

कॉकरोच से डरती थी पत्नी, 6 साल में 18 घर बदले, अंतत: तलाक

पल्लवी वाघेला भोपाल। राजधानी में तलाक का दिलचस्प मामला सामने आया है। महिला कॉकरोच से इस कदर डरती थी कि पति को छह साल में 18 घर बदलने पड़े। स्थिति यह थी कि मोहल्ले में भी कहीं कॉकरोच होने की जानकारी मिल जाए तो वह घर बदलने की जिद पर अड़ जाती। पत्नी से परेशान पति ने अक्टूबर 2021 में तलाक का केस लगाया और तलाक को मंजूरी मिल गई। इससे पहले पति ने भाई संस्था के पास भी गुहार लगाई थी, लेकिन वहां से बात नहीं बनी, तो फैमिली कोर्ट में तलाक के लिए आवेदन किया था। राजधानी में दो साल (अप्रैल 2021 से दिसंबर 2022) में फैमिली कोर्ट और परिवार परामर्श केंद्र में ऐसे 9 मामले पहुंच चुके हैं।

तोता खोलता है पोल

पति के पालतू तोते से परेशान महिला ने शादी के पांच महीने में ही परामर्श केन्द्र की शरण ली। पत्नी ने बताया कि पति का तोता हर बात को रिपीट करता है। ऐसे में जब भी वह किसी से कुछ भी बात करती है, तोता पोल खोल देता है। दो कमरे के घर में तोते से छिपकर बात करना भी संभव नहीं हो पाता। मामले में समझाइश के बाद पति ने तोते को गांव में अपनी मां के घर छोड़ दिया।

गो सेवा में परिवार भूली

पति ने पिछले साल तलाक का केस लगाया। उसने बताया कि निकाह के 12 साल बाद अचानक पत्नी का रुझान एक पार्टी विशेष की तरफ हो गया है। उनके साथ रहते हुए वह गो सेवा में इस कदर गुम रहती है कि घर परिवार को भूल गई। पति ने कहा कि उसे गो सेवा से कोई दिक्कत नहीं, लेकिन इसके कारण बच्चे और उसकी बूढ़ी मां परेशान हो रहे हैं। समझाइश के बाद पत्नी ने गलती स्वीकार की।

पति ने पालीं मकड़ियां

अन्य मामले में शक के चलते पति ने घर में मकड़ियां पाली। वह टूटे जाले देखकर तय करता था कि घर में कोई आया या नहीं। मामले में बीते साल तलाक हो गया।

इन दिनों ऐसे कई केस आ रहे हैं, जिनमें छोटी-छोटी बातों में दंपति का ईगो, रिश्तों पर भारी पड़ रहा है। कोई भी सामंजस्य बैठाने को तैयार नहीं होता, जबकि आपसी बातचीत से विवाद सुलझ सकते हैं। – डॉ. दीप्ति सिंघल, काउंसलर

संबंधित खबरें...

Back to top button