ताजा खबरबॉलीवुडमनोरंजन

Salman Khan Security: लॉरेंस बिश्नोई की धमकी के बाद एक्शन में मुंबई पुलिस, सलमान की बढ़ाई गई सिक्योरिटी

एंटरटेनमेंट डेस्क। सलमान खान अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ दोनों को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं। इन दिनों भाई जान ‘टाइगर 3’ को लेकर चर्चा में हैं। वहीं पर्सनल लाइफ की बात करें तो एक्टर को कई बार मारने की धमकी दी जा चुकी है। ऐसा ही कुछ इस बार भी हुआ है। हाल ही में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने एक बार फिर उन्हें धमकी दी है। जिसके बाद मुंबई पुलिस ने सलमान खान को दी गई वाई-प्लस सिक्योरिटी कि समीक्षा की। साथ ही उनकी सुरक्षा को और भी पुख्ता कर दिया है।

सलमान की वजह से गिप्पी पर हुआ हमला ?

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने मशहूर सिंगर गिप्पी ग्रेवाल के कनाडा वाले घर के बाहर हुई गोलीबारी की जिम्मेदारी ली थी। जिसका कारण एक फेसबुक पोस्ट के जरिए बताया गया था। पोस्ट में कहा गया था कि, सलमान खान के साथ करीबी संबंधों के चलते गिप्पी पर हमला किया गया।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फेसबुक अकाउंट का ओरिजन भारत से नहीं था। फेसबुक पोस्ट में लिखा गया था- तुम सलमान खान को भाई मानते हो, लेकिन अब समय आ गया है कि आपका ‘भाई’ (सलमान खान) आए और आपको बचाए।

सलमान खान के लिए भी दिया मैसेज

फेसबुक पोस्ट में आगे लिखा है- ये मैसेज सलमान खान के लिए भी है। इस गलतफहमी में न रहें कि दाऊद बचाएगा तुम्हे, तुम्हे कोई नहीं बचा सकता।

सिद्धू मूसेवाला का किया जिक्र

सिद्धू मूसेवाला का जिक्र करते हुए पोस्ट में आगे लिखा कि- सिद्धू मूसेवाला की मौत पर तुम्हारे ड्रामेटिक रिएक्शन पर किसी का ध्यान नहीं गया, हम सभी जानते हैं कि वह किस तरह का व्यक्ति था और उसके आपराधिक संबंध कैसे थे… तुम अब हमारे रडार पर आ गए हो इसे एक ट्रेलर समझो, पूरी फिल्म जल्द ही रिलीज होगी। जिस देश में चाहो भाग जाओ, लेकिन याद रखो, मौत के लिए वीज़ा की ज़रूरत नहीं होती; यह बिन बुलाए आती है।

सलमान से नहीं है मेरी दोस्ती : गिप्पी ग्रेवाल

हमले के 11 घंटे बाद गिप्पी ग्रेवाल ने मीडिया से बात की और कहा कि उनका सलमान खान के साथ कोई रिश्ता नहीं है। उन्होंने कहा कि- ‘सलमान से मेरी कोई दोस्ती नहीं है और इसका गुस्सा मुझ पर निकाला जा रहा है। मेरे लिए, यह अभी भी चौंकाने वाला है क्योंकि मेरे साथ ऐसा कभी नहीं हुआ और मैं यह समझने में असमर्थ हूं कि मेरे साथ क्या हुआ है।’

पुलिस ने दी सलमान को सलाह

लॉरेंस बिश्नोई के पोस्ट के बाद पुलिस ने सलमान खान को सतर्क और सावधान रहने के लिए कहा है। फिलहाल समलान खान के पास वाई प्लस सिक्योरिटी है। उनकी सुरक्षा अब और भी ज्यादा पुख्ता कर दी गई है। एक सीनियर ऑफिसर ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि, धमकी के बाद हमने सलमान की सिक्योरिटी की समीक्षा की है। हमने उनसे संपर्क किया और उन्हें सावधान रहने के लिए कहा है। फिलहाल बिश्नोई National Investigation Agency (राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण) द्वारा जांच किए गए ड्रग्स तस्करी मामले में सलाखों के पीछे है।

पहले भी कई बार मिली धमकी

पहले भी मिल चुकी है सलमान खान को धमकी, जानें कब-कब और किस माध्यम से दी गई जान से मारने की धमकी…

जून 2023- फोन इंटरव्यू में दी मारने की धमकी

जून 2023 में गोल्डी बराड़ ने एक्टर को मारने की धमकी दी थी। बता दें गोल्डी बराड़ ने ही बिश्नोई गैंग के नाम पर सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी ली थी। गोल्डी से एक फोन इंटरव्यू में सवाल किया गया कि क्या पिछले साल सलमान को मारने के लिए लॉरेंस ने अपने शूटर भेजे थे। इसका जवाब देते हुए गोल्डी ने कहा,

“हम मारेंगे जी उसको, मारेंगे जरूर मारेंगे। उसने बिश्नोई समाज की बेअदबी की है। काले हिरण का शिकार किया है, जिसे बिश्नोई समाज पवित्र मानता है, जैसे हिंदू देवता को और सिख गुरु ग्रंथ साहब को मानते हैं।”

मार्च 2023- भेजा गया था धमकी भरा मेल

सलमान खान की टीम को 18 मार्च 2023 को धमकी भरा ईमेल आया था। इस मेल में गोल्डी बराड़ का जिक्र किया गया था। एक्टर को धमकी दी गई थी कि, गोल्डी बराड़ से बात कर ले वरना अगली बार झटका मिलेगा और उसे मार दिया जाएगा। इस मामले में मुंबई पुलिस ने 20 मार्च 2023 को एफआईआर दर्ज की थी।

सलीम खान, सलमान खान

जून 2022- अज्ञात शख्स की ओर से धमकी भरा पत्र

सलमान खान के पिता सलीम खान को 5 जून 2022 को धमकी भरा लेटर मिला था। इसके बाद सलीम खान ने मुंबई के पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। मुंबई पुलिस ने तुरंत ही अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। पत्र में लिखा था- सलीम खान, सलमान खान बहुत जल्द तुम्हारा हाल सिद्धू मूसेवाला जैसा होगा।

साल 2020- लॉरेंस का गुर्गा गिरफ्तार

इससे पहले अगस्त 2020 में हरियाणा पुलिस ने एक राहुल सांगा नाम के आदमी को अरेस्ट किया था। यह व्यक्ति लॉरेंस बिश्नोई गैंग का शार्प शूटर बताया गया था। पुलिस को पूछताछ में पता चला कि लॉरेंस के कहने पर राहुल ने जनवरी 2020 में सलमान खान के घर की रेकी कर एक्टर को मारने की योजना बनाई थी।

8 जनवरी 2018

साल 2018 में लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान खान को पहली बार जान से मारने की धमकी दी थी। तब से अभी तक सलमान इस गैंग के निशाने पर हैं। दरअसल 2018 में आठ जनवरी को लॉरेंस बिश्नोाई पेशी पर जोधपुर आया था तब मीडिया से बातचीत में उसने कहा था कि, सलमान खान को यहीं जोधपुर में मारेंगे और सब देखते रह जाएंगे।

कौन है लॉरेंस बिश्नोई

लॉरेंस बिश्नोई भारत का गैंगस्टर नंबर वन है। जो बिश्नोई गैंग को चलाता है। ये एक ऐसा गैंग है जो पुलिस को चुनौती देकर अपराधों को अंजाम देती है। इसके पास 600 शूटर्स हैं। छोटे-मोटे अपराध शुरू करके इसने अपना एक क्राइम सिंडिकेट बना लिया है। ये लॉरेंस का ही स्टाइल था कि ये जो भी अपराध करता उसका जिक्र अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जरूर करता। इससे धीरे-धीरे लॉरेंस को फेम मिलने लगा। फिलहाल लॉरेंस इन्हीं क्राइम के चलते जेल में बंद है और जेल में बैठकर ही ये पूरे सिंडिकेट को चला रहा है।

आखिर क्यों है सलमान खान से दुश्मनी?

सलमान खान से असल दुश्मनी लॉरेंस बिश्नोई की है। दरअसल, यह मामला 1998 में शूट हो रही सूरज बड़जात्या की फिल्म ‘हम साथ-साथ हैं’ की शूटिंग के दौरान का है। उस दौरान सलमान खान काले हिरण का शिकार करने के मामले में जेल गए थे। राजस्थान का बिश्नोई समाज पर्यावरण और जीव जंतुओं के बहुत ही करीब माना जाता है। इनके लिए काला हिरण पूज्य होता है। बिश्नोई कम्युनिटी के लोग आज तक सलमान के खिलाफ कोर्ट में उन्हें सजा दिलाने के लिए लड़ रहे हैं। ऐसे में लॉरेंस बिश्नोई सलमान खान को उनकी कम्युनिटी की धार्मिक भावनाएं आहत करने के कारण मारना चाहते हैं।

(इनपुट – सोनाली राय)

ये भी पढ़ें- अब बंदूक रख सकेंगे Salman Khan: मुंबई पुलिस ने जारी किया आर्म्स लाइसेंस, मिली थी ‘मूसेवाला जैसा हाल’ करने की धमकी

ये भी पढ़ें- ‘तुम्हारा हाल भी मूसेवाला जैसा कर देंगे…’ Salman Khan को मिली धमकी, महाराष्ट्र गृह विभाग ने बढ़ाई सुरक्षा

संबंधित खबरें...

Back to top button