
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के द्वारका में स्थित एक आवासीय इमारत में आग लगने से दो लोग झुलस गए। यह जानकारी अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने बुधवार को दी। दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने कहा कि, द्वारका के सेक्टर 10 इलाके में पैसिफिक अपार्टमेंट स्थित एक फ्लैट में आग लगने की सूचना दोपहर करीब 12.30 बजे मिली। अधिकारी ने बताया कि दमकल की छह गाड़ियों को मौके पर भेजा गया और अपराह्न 1.05 बजे तक आग पर काबू पा लिया गया। पुलिस ने कहा कि जिस फ्लैट में आग लगी थी उसकी बालकनी में दो व्यक्ति जान बचाने के लिए शरण लिये हुए थे, जिन्हें वहां से निकाला गया। पुलिस ने बताया कि दोनों झुलस गए हैं।
आज की अन्य खबरें भी पढ़ें…
राजस्थान में चट्टान के नीचे दबने से तीन मजदूरों की मौत, एक घायल
जयपुर। राजस्थान के पाली जिले के गुडा एदंला थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह हादसा हो गया। यहां ग्रेनाइट की खदान में चट्टान के नीचे दबने से तीन मजदूरों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य मजदूर घायल हो गया। पुलिस ने बताया कि, ग्रेनाइट की खदान में पत्थर की कटाई के दौरान कंपन से एक भारी चट्टान खिसक गई। इसके नीचे दबने से महावीर मीणा (20), हेमराज मीणा (22), मोहन मीणा (21) की मौत हो गई। वहीं एक अन्य मजदूर घायल हो गया। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए पाली के बांगड़ जिला अस्पताल में रखवाया गया है। परिजनों को सूचित कर दिया गया है, पुलिस मामले की जांच कर रही है।
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में छात्रा ने गोली मारकर की खुदकुशी

शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में 14 वर्षीय एक छात्रा ने खुद को गोली मारकर जान दे दी। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने बताया कि, तिलहर थाना क्षेत्र के खिरिया उदैत गांव में रहने वाली 14 वर्षीय कक्षा 10वीं की छात्रा विनती भारती ने अपने घर में मंगलवार रात देसी पिस्तौल से खुद को गोली मार ली। उन्होंने मृतका की मां के हवाले से कहा, ‘‘विनती कमरे में पढ़ रही थी तभी गोली चलने की आवाज हुई। वह जब कमरे में पहुंची तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।” मीणा ने बताया कि कमरे से लड़की का एक पत्र भी बरामद हुआ है जिसमें उसने लिखा है कि ‘‘वह अपनी मर्जी से जिंदगी खत्म कर रही है। इसमें किसी का भी कोई दोष नहीं है।” पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच की जा रही है।
अफगानिस्तान मेंभूकंप के झटके, 4.2 रही तीव्रता
भारत के पड़ोसी देश अफगानिस्तान में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, अफगानिस्तान में भकंप बुधवार तड़के 04:17:56 IST पर आया। जिसकी रिक्टर स्केल पर तीव्रता 4.2 मापी गई। फिलहाल, इस भूकंप से नुकसान की कोई खबर नहीं आई है। बता दें कि, मंगलवार की रात को भी अफगानिस्तान में भूकंप आया था।