
मुंबई। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने एक अंतरराज्यीय मादक पदार्थ गिरोह का भंडाफोड़ किया है। 3 लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से कोडीन युक्त ‘कफ सिरप’ की 3,000 बोतलें जब्त की हैं। इन बोतल की अनुमानित कीमत 15 लाख रुपए है। एक अधिकारी ने रविवार को इसकी जानकारी दी है।
बोतलों का पार्सल लेने गए थे आरोपी
एनसीबी की मुंबई क्षेत्रीय इकाई के अधिकारी ने बताया कि एसआर अहमद, एम असलम और वाई खान ठाणे जिले के उल्हासनगर में एक ट्रांसपोर्ट फर्म से बोतलों का ‘पार्सल’ लेने के लिए जा रहे थे, तभी उन्हें पकड़ लिया गया। इन सभी का आपराधिक इतिहास है और ये ड्रग्स की तस्करी में शामिल हैं।
लखनऊ से मंगाई गई थी बोतलें
अधिकारी ने कहा, “प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि तीनों आरोपियों ने मुंबई में अवैध वितरण के लिए कोडीन युक्त कफ सिरप (सीबीसीएस) की बोतलें मंगवाई थीं। पुलिस को संदेह है कि तीनों आरोपी एक अंतरराज्यीय मादक पदार्थ गिरोह का हिस्सा थे, जो सीबीसीएस बोतलों की अवैध तस्करी के लिए परिवहन सेवाओं का उपयोग कर रहे थे। अधिकारी ने बताया कि जब्त बोतलें लखनऊ से लाई गई थीं और जांच जारी है।
ये भी पढ़ें- ब्रज मंडल यात्रा से पहले हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला, नूंह में इंटरनेट बंद, SMS सर्विस भी 24 घंटे के लिए प्रतिबंध