मुंबई। मुंबई के वर्ली इलाके में हुए हिट एंड रन मामले में मुख्य आरोपी मिहिर शाह को 16 जुलाई तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया है। बुधवार (10 जुलाई) को उसे सेवरी कोर्ट में पेश किया गया। अभियोजन पक्ष ने अदालत में कहा कि मिहिर ने गिरफ्तारी से बचने के लिए अपनी दाढ़ी हटा दी है और अपने बाल काट दिए हैं।
आरोपी के पिता को शिवसेना ने पद से हटाया
महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे के आदेश के बाद बुधवार (10 जुलाई) को शिवसेना ने राजेश शाह को पालघर में पार्टी के उपनेता पद से भी हटा दिया। हालांकि, शाह अभी भी शिवसेना के सदस्य बने हुए हैं। सीएम एकनाथ शिंदे ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन देते हुए पीड़ित के परिजनों को 10 लाख रुपए की सहायता देने की घोषणा की है।
आरोपी ने कार की नंबर प्लेट हटाकर फेंकी
पुलिस ने इस मामले में चौंकाने वाला खुलासा करते हुए बताया कि, वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ने कार की नंबर प्लेट हटाकर फेंक दी थी। फिलहाल, इस बात का पता लगाया जा रहा है कि नंबर प्लेट कहां है।
देखें VIDEO – https://x.com/ANI/status/1810974166767784003
मुख्य आरोपी मिहिर शाह गिरफ्तार
हिट एंड रन मामले में 9 जुलाई को फरार मुख्य आरोपी मिहिर शाह (24 वर्षीय) को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी को पकड़ने के लिए मुंबई पुलिस ने 10 से ज्यादा टीमें बनाई थीं, जिसमें क्राइम ब्रांच को भी शामिल किया गया था। इसके साथ ही उसके खिलाफ एक लुक आउट सर्कुलर (LOC) भी जारी किया गया था। बता दें कि मिहिर, शिवसेना नेता राजेश शाह का बेटा है।
मिहिर की मां और दो बहनें हिरासत में
हादसे के बाद से गायब मिहिर की मां और दो बहनों को भी मुंबई क्राइम ब्रांच ने शाहपुर के पास से हिरासत में लिया है। उन्हें जल्द ही वर्ली पुलिस के हवाले किया जाएगा।
शिवसेना नेता के बेटे ने BMW से मारी दंपति को टक्कर
वर्ली इलाके में रविवार (7 जुलाई) को बीएमडब्ल्यू (BMW) कार में सवार शिवसेना नेता के बेटे ने एक बाइक को टक्कर मारी दी, जिससे एक महिला की मौत हो गई। वर्ली पुलिस ने बताया कि मुंबई के बांद्रा इलाके से BMW कार बरामद कर ली है। हादसे का मुख्य आरोपी मिहिर शाह कार ड्राइव कर रहा था। पुलिस के मुताबिक, मिहिर शाह घटना के वक्त नशे में था।
पिता को मिली जमानत
रविवार (7 जुलाई) को वर्ली पुलिस ने मिहिर के पिता राजेश शाह और ड्राइवर राजऋषि राजेंद्र सिंह बीदावत को गिरफ्तार कर लिया था। 8 जुलाई को दोनों को शिवड़ी कोर्ट में पेश किया गया। राजेश ने कोर्ट में जमानत याचिका दायर की थी, जिस पर कोर्ट ने उन्हें 15 हजार रुपए के मुचलके पर जमानत दे दी।
मछली खरीदकर स्कूटर से लौट रहे थे पति-पत्नी
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, वर्ली के कोलीवाड़ा इलाके में रहने वाले प्रदीप नखवा अपनी पत्नी कावेरी नखवा के साथ हर रोज ससून डॉक पर मछली खरीदने जाते थे। रविवार को भी डॉक से मछली खरीदकर लौट रहे थे। इसी दौरान अटरिया मॉल के पास तेज रफ्तार BMW ने उन्हें पीछे से टक्कर मारी। एक्सीडेंट इतना जोरदार था कि स्कूटी पलट गई और दोनों पति-पत्नी कार के बोनट पर गिर गए। पति तो खुद को बचाने की कोशिश में बोनट से तुरंत कूद गया, लेकिन पत्नी उठ नहीं सकी। भागने की हड़बड़ी में आरोपी ने 45 साल की कावेरी को कुचलते हुए कार से करीब 100 मीटर तक घसीटा। हादसे के बाद मिहिर और उसका ड्राइवर कार लेकर भाग गए। घायल कावेरी को तत्काल मुंबई सेंट्रल स्थित नायर अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पति का इलाज फिलहाल जारी है।
पहले भी हुए हैं ऐसे हादसे
पुणे पोर्श केस को तो सभी जानते ही हैं। विगत 19 मई को पुणे के कल्याणी नगर में शराब के नशे में पोर्श कार चला रहे नाबालिग ने बाइक को टक्कर मार दी, जिसमें 2 आईटी पेशेवरों की मौत हो गई थी। ये मामला अब तक सुर्खियों में हैं। इसके अलावा चेन्नई में वाईएसआर कांग्रेस के राज्यसभा सांसद बीडा मस्तान राव की बेटी माधुरी ने भी फुटपाथ पर सो रहे एक व्यक्ति के ऊपर अपनी लग्जरी कार चढ़ा दी थी। इस हादसे में व्यक्ति की मौत हो गई थी।
ये भी पढ़ें- Mumbai Hit And Run Case : मुख्य आरोपी मिहिर शाह गिरफ्तार, कोर्ट ने 11 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेजा
One Comment