
भोपाल। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सांसदी जाने के बाद दिल्ली स्थित सरकारी घर खाली करने के नोटिस पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ‘मेरा घर राहुल गांधी का घर’ मुहिम शुरू की है। मध्य प्रदेश सरकार के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस के इस अभियान पर तंज कसते हुए कहा- कांग्रेस राहुल गांधी के लिए ‘मेरा घर राहुल गांधी का घर’ अभियान चला रहे हैं। कांग्रेस इतने साल सत्ता में रही कभी गरीब के लिए ऐसा अभियान चलाया। जैसे प्रधानमंत्री आवास पूरे देश में बन रहे हैं।
गृह मंत्री ने आगे कहा कि कभी कांग्रेसियों ने यह कहा- मेरा घर गरीब का घर या फिर गरीबों के लिए घर बनना चाहिए। यह कुछ नहीं है चाटूकारिता है। गलती को विषयांतर करने की कोशिश है। न्यायालय से ऊपर गांधी परिवार को जो कांग्रेस साबित करने की कोशिश कर रही है, देश की जनता इन सब बातों को समझती है।
कांग्रेस #राहुल_गांधी के लिए ‘#मेरा_घर_राहुल_गांधी_का_घर’ अभियान चला रहे हैं। #कांग्रेस इतने साल सत्ता में रही कभी गरीब के लिए ऐसा अभियान चलाया : डॉ. #नरोत्तम_मिश्रा, गृह मंत्री (म.प्र.)@drnarottammisra #PeoplesUpdate #RahulGhandi @RahulGandhi @congress @PMOIndia @PMAYUrban pic.twitter.com/5r0sVJ7M9G
— Peoples Samachar (@psamachar1) March 30, 2023
कांग्रेस पुराने वचन पत्र की तारीख बदलकर उसे जारी कर दे
कांग्रेस की वचन पत्र की बैठक को लेकर गृह मंत्री ने कहा कि बैठक करने की जरूरत नहीं है, यह पुराने वचन पत्र की तारीख बदलकर उसे जारी कर दें। उसमें ही उन्होंने कुछ नहीं किया है। एक भी मांग पुराने वचन पत्र की पूरी ही नहीं की, तो इसमें क्या करना है उनको… तारीख बदलें, ज्यादा से ज्यादा ऊपर का पोस्टर बदल दें और जारी कर दें। जहां तक बैठकों की बात है कांग्रेस सिर्फ बैठक ही कर सकती है। जब उनके राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी के सम्मान में भोपाल में धरना हुआ, उसमें आदमी इकट्ठे नहीं हुए। प्रदेश में किसी भी आंदोलन में आप 50-100 से ज्यादा संख्या बता नहीं सकते, फिर इससे अच्छा तो बैठक ही करते रहें।
मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस की सभी बैठकें कमलनाथ के बंगले पर ही होती हैं, पीसीसी में कोई बैठक नहीं होती। मुझे लगता है पीसीसी तक आते-जाते में थकान हो जाती होगी। इस चक्कर में पूरी कांग्रेस बैठ गई है और अब खड़े होने की संभावना नहीं है। वचन पत्र की बैठक भी घर पर ही है। ऐसे ही वचन पत्र भी बंगले पर ही बैठकर पूरा करेंगे।
#भोपाल : #कांग्रेस की #वचन_पत्र की बैठक को लेकर गृह मंत्री डॉ. #नरोत्तम_मिश्रा ने कहा- बैठक करने की जरूरत नहीं है, यह पुराने वचन पत्र की तारीख और पोस्टर बदलकर उसे फिर जारी कर दें। उसमें भी कांग्रेस ने कुछ किया नहीं।
#PeoplesUpdate #MPNews #RahulGandhiDisqualified #RahulGhandi… pic.twitter.com/UdXD5hWPvu— Peoples Samachar (@psamachar1) March 30, 2023
राष्ट्र निर्माण के शिल्पी का स्वागत है : गृह मंत्री
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मध्य प्रदेश दौरे को लेकर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि विश्व के नेता पीएम मोदी एक अप्रैल को मध्य प्रदेश आ रहे हैं, राष्ट्र निर्माण के शिल्पी का स्वागत है। वह कंबाइंड कमांडर्स कॉन्फ्रेंस में शामिल होंगे। आज शाम 6 बजे केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, उनके राज्य मंत्री और टीम भोपाल आएंगे। दो दिन यहां रुकेंगे। तीनों सेना के अध्यक्ष कल शाम को आ चुके हैं। यह कार्यक्रम सेना के लिहाज से देश एवं राष्ट्र के लिए बेहद लाभान्वित होने वाला है।