ताजा खबरराष्ट्रीय

ED Raid : पंजाब में AAP सांसद के घर ईडी का एक्शन, मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा है मामला, मनीष सिसोदिया बोले- मोदी जी ने फिर अपने तोता-मैना खुले छोड़ दिए…

जालंधर। पंजाब के जालंधर में सोमवार सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा के चंडीगढ़ रोड हैम्पटन होम्स स्थित घर और ऑफिस पर छापा मारा है। मामला मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा है। जांच के सिलसिले में जालंधर, लुधियाना, गुरुग्राम और दिल्ली में कई स्थानों पर कार्रवाई चल रही है।

आप सांसद पर लगे ये आरोप

जानकारी के मुताबिक, 61 वर्षीय सांसद के पंजाब के लुधियाना और हरियाणा के गुरुग्राम में स्थित आवास समेत करीब 16-17 स्थानों पर तलाशी ली जा रही है। जालंधर में जिन स्थानों पर तलाश ली जा रही है उनमें रियल एस्टेट कारोबारी हेमंत सूद और एक अन्य व्यक्ति चंद्रशेखर अग्रवाल के परिसर भी शामिल हैं।

सूत्रों के अनुसार, ऐसा आरोप है कि अरोड़ा ने एक औद्योगिक भूखंड ‘‘अवैध” तरीके से अपनी कंपनी के नाम पर कर दिया था।

एजेंसियों के साथ पूरी तरह सहयोग करूंगा : अरोड़ा

आप सांसद संजीव अरोड़ा ने कहा कि उन्हें नहीं पता है कि असल में किस कारण से तलाशी की जरूरत पड़ी। उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा- ‘‘मैं कानून का पालन करने वाला नागरिक हूं, मुझे तलाश अभियान की वजह के बारे में पूरी तरह पता नहीं है, एजेंसियों के साथ पूरी तरह सहयोग करूंगा और यह सुनिश्चित करूंगा कि सभी सवालों का जवाब दिया जाए।”

मोदी जी ने फिर तोता-मैन खुले छोड़ दिए : सिसोदिया

आप नेता और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा कि आज फिर मोदीजी ने अपने तोता मैना को खुला छोड़ दिया है। पिछले दो सालों मैं इन्होंने अरविंद केजरीवाल के घर रेड कर लिया, मेरे घर रेड कर दिया, संजय सिंह के घर रेड दिया, सत्येंद्र जैन के घर रेड कर दिया… कहीं भी कुछ भी नहीं मिला। लेकिन पूरी शिद्दत से मोदीजी की एजेंसियाँ लगी हुई है एक के बाद एक फ़र्ज़ी केस बनाने मैं। आम आदमी पार्टी को तोड़ने के लिए यह लोग किसी भी हद तक जाएँगे। लेकिन कोशिश कितनी भी कर ले, आम आदमी पार्टी वाले ना रुकेंगे, ना बिकेंगे, ना डरेंगे।

संबंधित खबरें...

Back to top button