ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

Bhopal News : जेपी हॉस्पिटल में अब कम रेट पर होगी MRI, डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला ने किया लोकार्पण

भोपाल। राजधानी भोपाल के जेपी हॉस्पिटल में बुधवार को उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला ने एक नई सुविधा की शुरुआत की। अब यहां शासकीय दरों पर एमआरआई (मैग्नेटिक रेजोनेंस इमेजिंग) जांच की सुविधा उपलब्ध होगी। यह कदम प्रदेश सरकार द्वारा शासकीय अस्पतालों में चिकित्सा सेवाओं को बढ़ाने और नागरिकों को सस्ती दरों पर इलाज उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।

जेपी अस्पताल का अवलोकन भी किया

राजेंद्र शुक्ला ने एमआरआई मशीन का औपचारिक शुभारंभ करते हुए जेपी अस्पताल का अवलोकन भी किया। इस अवसर पर राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल, विधायक भगवानदास सबनानी, भोपाल महापौर मालती राय, निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी, सीएमओ प्रभाकर तिवारी और अस्पताल का स्टाफ भी मौजूद रहा।

अब भोपाल का जेपी अस्पताल प्रदेश का पहला जिला अस्पताल बन गया है, जहां मरीजों को एमआरआई जांच की सुविधा मिल रही है। अस्पताल में स्थापित 1.5 टेस्ला एमआरआई मशीन की मदद से मरीजों को उच्च गुणवत्ता वाली जांच मिल सकेगी।

देखें वीडियो….

बाजार से काफी सस्ती होगी जांच

यह सुविधा पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) के तहत कृष्णा डायग्नोस्टिक्स लिमिटेड द्वारा उपलब्ध करवाई गई है। इस मशीन का उपयोग शासकीय दरों पर किया जाएगा, जो सामान्यतः बाजार दरों से काफी सस्ता होगा। इसके अलावा, यहां सीजीएचएस (केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों के लिए स्वास्थ्य योजना) से भी कम दरों पर जांच की जा सकेगी।

एमआरआई मशीन की क्षमता

इस मशीन की क्षमता के अनुसार, यह एक दिन में लगभग 40 मरीजों की एमआरआई जांच कर सकती है, जिससे अस्पताल में चिकित्सा सुविधाओं में और सुधार होगा।

ये भी पढ़ें- ग्वालियर में लखनऊ के युवक की रहस्यमय मौत, दिल्ली से मिलने आई थी गर्लफ्रेंड, शराब और सेक्स पावर बढ़ाने की दवा का ओवरडोज होने का शक

संबंधित खबरें...

Back to top button