ग्वालियरताजा खबरमध्य प्रदेश

ग्वालियर में लखनऊ के युवक की रहस्यमय मौत, दिल्ली से मिलने आई थी गर्लफ्रेंड, शराब और सेक्स पावर बढ़ाने की दवा का ओवरडोज होने का शक

ग्वालियर। थाटीपुर थाना क्षेत्र स्थित होटल में एक युवक की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई। यह युवक लखनऊ से बिजनेस टूर पर ग्वालियर आया था। रात को उसकी गर्लफ्रेंड मिलने आई थी और कुछ देर बाद उसकी हालत बिगड़ने लगी। इसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज शुरू होने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया है।

होटल के रूम से शराब की बोतल व सेक्स पावर बढ़ाने की दवा के रैपर मिले हैं। इससे मौत की वजह शराब और सेक्स पावर बढ़ाने वाली दवा के ओवरडोज से होने का संदेह जताया जा रहा है।

क्या है पूरा घटनाक्रम?

जानकारी के मुताबिक, सोमवार को लखनऊ के निवासी दिव्यांशु हितैशी ने मैक्सन होटल में एक रूम किराए पर लिया था। वह एक निजी कंपनी में अधिकारी था और ग्वालियर बिजनेस टूर पर आया था। मंगलवार रात को उसने दिल्ली से अपनी गर्लफ्रेंड को होटल बुलाया। दिव्यांशु ने अपने रूम में शराब पी थी और साथ ही सेक्स पावर बढ़ाने वाली दवा का सेवन किया था। गर्लफ्रेंड के आने के बाद दोनों करीब एक घंटे तक रूम में रहे, लेकिन उसके बाद दिव्यांशु की अचानक हालत बिगड़ गई। गर्लफ्रेंड ने तुरंत होटल स्टाफ को सूचित किया और युवक को अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज शुरू होने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया।

युवक ने नशे में खाई थी सेक्स पावर की दवा

पुलिस ने होटल के कमरे से शराब की बोतल और सेक्स पावर बढ़ाने की दवा के रैपर बरामद किए हैं। डॉक्टरों ने प्रारंभिक जांच में नशे के बाद सेक्स पॉवर की ओवरडोज से मौत की आशंका जताई है। वहीं पुलिस ने मृतक की गर्लफ्रेंड से पूछताछ की, जिसमें उसने बताया कि दिव्यांशु शराब के नशे में था और उसके बाद उसने सेक्स पावर बढ़ाने की दवा का सेवन किया था, जिसके बाद उसकी हालत बिगड़ने लगी। मौत का सही कारण पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के पास ही सामने आ सकेगा।

पीएम रिपोर्ट से होगा खुलासा

पुलिस ने शव को निगरानी में लेकर मर्चुरी रूम में रखवा दिया था। बुधवार सुबह परिजन की मौजूदगी में मृतक का पोस्टमार्टम कराया गया है। परिवार वालों ने किसी भी प्रकार की हत्या का आरोप नहीं लगाया है। हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारण का पता चलेगा। फिलहाल, पुलिस ने मर्ग के कायम कर गर्लफ्रेंड से पूछताछ के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है।

संबंधित खबरें...

Back to top button