
एंटरटेनमेंट डेस्क। बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार स्टारर फिल्म ‘मिशन रानीगंज द ग्रेट भारत रेस्क्यू’ रिलीज हो चुकी है। पूजा एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी फिल्म के ट्रेलर को सोशल मीडिया पर बढ़िया रिस्पॉन्स मिला था… ऐसे में अनुमान था कि फिल्म पहले दिन 10 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर लेगी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। बॉक्स ऑफिस पर इसका हश्र फ्लॉप फिल्म सेल्फी जैसा हो गया। यह मूवी अक्षय की पहले दिन सबसे कम कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में आ गई है।
एक्टर की टोटल फीस का केवल 5 प्रतिशत कलेक्शन
मिशन रानीगंज ने बॉक्स ऑफिस पहले दिन उम्मीद से काफी कम कमाई की। मेकर्स ने फिल्म को इंडिया में 2500 और ओवरसीज मार्केट में 300 स्क्रीन्स पर रिलीज किया। फिल्म ने ओपनिंग डे पर केवल 2.8 करोड़ का कलेक्शन किया, जबकि सेल्फी ने पहले दिन 2.50 करोड़ का कलेक्शन किया था। एक अनुमान के मुताबिक, अक्षय कुमार एक फिल्म के लिए तकरीबन 50-60 करोड़ रूपए की फीस चार्ज करते हैं… ऐसे में अक्षय की ये फिल्म पहले दिन उनकी फीस के मुकाबले केवल 5 प्रतिशत रकम ही निकाल सकी।
बंगाल की खदान के बेकग्राउंड पर बनी है पिक्चर
13 नवंबर 1989 को पश्चिम बंगाल की एक कोयला खदान में माइनिंग के दौरान ब्लास्ट हुआ था, जिससे खदान में पानी तेजी से भरने लगा था। उस समय वहां 220 मजदूर काम कर रहे थे, जिनमें से 6 की मौके पर ही मौत हो गई थी। इस दौरान जो मजदूर लिफ्ट के पास थे, उन्हें तो जल्दी से बाहर निकाल लिया गया… फिर भी 65 जानें अन्दर फंसी रह गईं। इस दौरान जसवंत सिंह गिल बतौर एडीशनल चीफ माइनिंग डायरेक्टर वहां पोस्टेड थे। जसवंत ने जमीन के अन्दर कई बोर खोदे और उन्हें सही सलामत बाहर निकाला। उन्होंने अपनी बहादुरी से 65 मजदूरों की जान बचाई। इसके लिए गिल को 1991 में प्रेसिडेंट रामास्वामी वेंकटरमन के हाथों सिविलियन गेलेन्ट्री अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। देखें VIDEO
राइट्स बेचकर 90 प्रतिशत की रिकवरी
अक्षय कुमार स्टारर फिल्म मिशन रानीगंज को टीनू देसाई ने डायरेक्ट किया है। इसका टोटल बजट 120 करोड़ रूपए है। आपको बता दें मेकर्स ने फिल्म के डिजिटल राइट्स बेचकर अपनी फिल्म के टोटल बजट की 90 प्रतिशत रिकवरी पहले ही कर ली है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मेकर्स ने ओटीटी के राइट्स 65 करोड़, सैटेलाइट राइट्स 35 करोड़ और म्यूजिक राइट्स बेचकर 10 करोड़ हासिल कर लिए हैं। ऐसे में निर्माताओं की 120 करोड़ की लागत में 110 करोड़ की रिकवरी फिल्म रिलीज होने से पहले ही हो गई है।