नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दोपहर 12 बजे 40 जिलों के जिल्लाधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक करेंगे। दरअसल, इन जिलों में कोरोना टीकाकरण की रफ्तार काफी धीमी रही है। प्रधानमंत्री कार्यालय ने बताया कि पीएम झारखंड, मणिपुर, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश, महाराष्ट्र, मेघालय और अन्य राज्यों में कम टीकाकरण कवरेज वाले जिलों के जिलाधिकारियों के साथ वर्चुअली बातचीत करेंगे। बैठक में इन राज्यों के सीएम भी मौजूद रहेंगे।
Prime Minister Narendra Modi will virtually hold a review meeting with districts having low COVID-19 vaccination coverage on Wednesday at 12 noon. pic.twitter.com/BApsXG2UUF
— ANI (@ANI) November 2, 2021
भारत का कोरोना टीकाकरण कवरेज
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार, भारत का कोरोना टीकाकरण कवरेज 106.79 करोड़ के पार (106,79,85,487) पहुंच गया। अधिकारियों ने एक ही दिन (2 नवंबर को शाम 7 बजे तक) में 37 लाख (37,38,574) से अधिक वैक्सीन खुराकें लगाईं। केंद्रीय मंत्रालय के आंकड़ों से पता चलता है कि भारत में अब तक वैक्सीन की 73,61,08,324 पहली खुराक दी गई है। वहीं, 33,64,33,302 लोगों को दूसरी खुराक मिली है।
कोरोना से स्वस्थ होने की दर 98.21 प्रतिशत
मंत्रालय ने बताया कि इलाज करा रहे मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों की 0.45 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है जबकि कोरोना से स्वस्थ होने की दर 98.21 प्रतिशत है, जो पिछले साल मार्च से सबसे अधिक है। मंत्रालय के मुताबिक दैनिक संक्रमण दर 1.03 प्रतिशत दर्ज की गई। पिछले 29 दिनों से यह दो प्रतिशत से कम है। साप्ताहिक संक्रमण दर भी 1.16 प्रतिशत दर्ज की गई जो पिछले 39 दिनों से दो प्रतिशत से नीचे है।