
भोपाल। मध्य प्रदेश में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। वहीं चुनाव से पहले नेताओं और कार्यकर्ताओं का दल बदलने का सिलसिला जारी है। इस बीच प्रदेश में भाजपा को एक तगड़ा झटका लगा है। विजयराघवगढ़ से पूर्व विधायक ध्रुव प्रताप सिंह ने सैकड़ों समर्थकों के साथ बीजेपी को छोड़कर आज कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। प्रहलाद पटेल के करीबी शंकर महतो भी कांग्रेस में शामिल हुए हैं।
ध्रुव प्रताप सिंह एवं उनके समर्थकों ने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पीसीसी चीफ कमलनाथ, पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह एवं नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह की उपस्थिति में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की है।
लंबे समय से पार्टी से चल रहे थे नाराज
बीते दिनों ही कटनी के विजयराघवगढ़ से बीजेपी के पूर्व विधायक ध्रुव प्रताप सिंह ने अपनी पार्टी बीजेपी से इस्तीफा दे दिया था। इस्तीफा देते समय एक वीडियो बनाकर ध्रुव प्रताप सिंह ने बीजेपी पर आरोप लगाया था। धुव्र प्रताप सिंह का कहना था कि बीजेपी अब अपने मूल सिद्धांतों से भटक चुकी है। ध्रुव प्रताप सिंह काफी समय से पार्टी से नाराज चल रहे थे।
#भोपाल : #ध्रुव_प्रताप_सिंह ने सैकड़ों समर्थकों के साथ ज्वॉइन की #कांग्रेस, #प्रहलाद_पटेल के करीबी #शंकर_महतो भी हुए कांग्रेस में शामिल, PCC में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष #कमलनाथ, पूर्व मुख्यमंत्री #दिग्विजय_सिंह की मौजूदगी में थामा कांग्रेस का दामन, देखें #Video @digvijaya_28… pic.twitter.com/FpKfOYwgY6
— Peoples Samachar (@psamachar1) June 23, 2023
पूर्व जिलाध्यक्ष रहे चुके हैं ध्रुव प्रताप सिंह
बता दें कि ध्रुव प्रताप सिंह कटनी जिले में भाजपा के एक कद्दावर नेता थे। वे बीजेपी कटनी पूर्व जिलाध्यक्ष और पूर्व विधायक रह चुके हैं। ध्रुव प्रताप सिंह ने साल 2003 में विजयराघवगढ़ से पूर्व कैबिनेट मंत्री सत्येंद्र पाठक के खिलाफ चुनाव लड़कर बीजेपी को जीत दिलाई थी। कांग्रेस विधायक संजय पाठक के बीजेपी में शामिल होने के बाद उन्हें नजरअंदाज किया जाने लगा था।
अब राजनीतिक गलियारों में ये चर्चा चल रही है कि आगामी मप्र विधानसभा चुनाव में सिंह को विजयराघवगढ़ सीट से कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में उतारा जा सकता है।