ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

MP Politics : BJP को चुनावी झटका, कटनी के पूर्व विधायक ने थामा कांग्रेस का हाथ, PCC चीफ ने दिलाई सदस्यता

भोपाल। मध्य प्रदेश में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। वहीं चुनाव से पहले नेताओं और कार्यकर्ताओं का दल बदलने का सिलसिला जारी है। इस बीच प्रदेश में भाजपा को एक तगड़ा झटका लगा है। विजयराघवगढ़ से पूर्व विधायक ध्रुव प्रताप सिंह ने सैकड़ों समर्थकों के साथ बीजेपी को छोड़कर आज कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। प्रहलाद पटेल के करीबी शंकर महतो भी कांग्रेस में शामिल हुए हैं।

ध्रुव प्रताप सिंह एवं उनके समर्थकों ने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पीसीसी चीफ कमलनाथ, पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह एवं नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह की उपस्थिति में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की है।

लंबे समय से पार्टी से चल रहे थे नाराज

बीते दिनों ही कटनी के विजयराघवगढ़ से बीजेपी के पूर्व विधायक ध्रुव प्रताप सिंह ने अपनी पार्टी बीजेपी से इस्तीफा दे दिया था। इस्तीफा देते समय एक वीडियो बनाकर ध्रुव प्रताप सिंह ने बीजेपी पर आरोप लगाया था। धुव्र प्रताप सिंह का कहना था कि बीजेपी अब अपने मूल सिद्धांतों से भटक चुकी है। ध्रुव प्रताप सिंह काफी समय से पार्टी से नाराज चल रहे थे।

पूर्व जिलाध्यक्ष रहे चुके हैं ध्रुव प्रताप सिंह

बता दें कि ध्रुव प्रताप सिंह कटनी जिले में भाजपा के एक कद्दावर नेता थे। वे बीजेपी कटनी पूर्व जिलाध्यक्ष और पूर्व विधायक रह चुके हैं। ध्रुव प्रताप सिंह ने साल 2003 में विजयराघवगढ़ से पूर्व कैबिनेट मंत्री सत्येंद्र पाठक के खिलाफ चुनाव लड़कर बीजेपी को जीत दिलाई थी। कांग्रेस विधायक संजय पाठक के बीजेपी में शामिल होने के बाद उन्हें नजरअंदाज किया जाने लगा था।

अब राजनीतिक गलियारों में ये चर्चा चल रही है कि आगामी मप्र विधानसभा चुनाव में सिंह को विजयराघवगढ़ सीट से कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में उतारा जा सकता है।

ये भी पढ़ें : मुश्किलों से घिरे वीडी शर्मा, पूर्व विधायक ध्रुव प्रताप सिंह ने लगाए गंभीर आरोप, चुनावी साल में BJP की बढ़ गई टेंशन, देखिए VIDEO

मध्य प्रदेश की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button