भोपालमध्य प्रदेश

MP Nagar Nigam Elections 2022 : पूर्व CM कमलनाथ बोले : एक-दो दिन में प्रत्याशी का नाम फाइनल कर देंगे

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ गुरुवार को पीसीसी पहुंचे। यहां उन्होंने बिरसा मुंडा की 122वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी। इसके बाद कमलनाथ ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि एक-दो दिन में प्रत्याशियों के नाम फाइनल कर देंगे। मैं आज सभी प्रभारियों के साथ इस संबंध में बैठक कर रहा हूं।

कांग्रेस की अहम बैठक आज

आज कमलनाथ के निवास पर कांग्रेस की अहम बैठक होगी। बैठक से पहले कमलनाथ ने मीडिया से बातचीत में कहा कि हमारी नगर निकाय चुनाव के लिए तैयारी चल रही है। चुनाव में सभी लोग टिकट मांगते हैं, लेकिन किसी एक को टिकट मिल पाता है। हम इसमें किसी व्यक्ति को नहीं बल्कि संगठन को मजबूत करने वाला फैसला करेंगे। कोई विधायक संगठन के बार में सोचे अपने बारे में नहीं।

कमलनाथ ने कहा कि मेरे पास ऐसे भी विधायक आए, जो खुद चुनाव उस वार्ड से हारे और टिकट अपने व्यक्ति के लिए मांग कर रहे हैं। मुझे संगठन का हित देखना है किसी विधायक या व्यक्ति विशेष का नहीं। उन्होंने कहा कि एक-दो दिन में टिकट को लेकर स्पष्ट कर दिया जाएगा।

टिकट वितरण को लेकर कमलनाथ ने क्या कहा ?

कमलनाथ ने टिकट वितरण को लेकर कांग्रेस पार्टी में खींचतान के सवाल पर कहा कि मैं 45 साल से राजनीति कर रहा हूं। सब लोग अच्छा काम करते हैं और टिकट चाहते हैं। ऐसे में कभी-कभी तनाव हो जाता है।

बीजेपी पर कसा तंज

कमलनाथ ने भारतीय जनता पार्टी के जीत के दावे पर हमला करते हुए कहा कि बीजेपी सब दावे ऑफिस में बैठकर कर देती है, ये तो जनता तय करेगी।

ये भी पढ़ें- Nupur Sharma Controversy : नूपुर शर्मा को लेकर उमा भारती ने कही बड़ी बात, UP चुनाव से बताया कनेक्शन

संबंधित खबरें...

Back to top button