
नई दिल्ली। गाजा में चल रही भीषण लड़ाई के बीच इजराइली सेना ने कहा है कि उसने बीते चौबीस घंटों में 70 से अधिक ठिकानों पर बमबारी की है। फिलिस्तीनी सुरक्षा सूत्रों के मुताबिक इजराइली लड़ाकू विमानों ने गाजा में फिलिस्तीनी शरणार्थियों के जबालिया शिविर में विस्थापित लोगों के आवासीय घरों और एक आश्रय केंद्र को निशाना बनाकर मिसाइलें दागीं। हमले में 15 लोगों की मौत हो गई और 30 अन्य घायल हुए हैं। बचावकर्मी घायलों का उपचार कराने में जुटे हैं। उत्तरी गजा के जबालिया इलाके में सबसे भीषण झड़पें चल रही हैं। इजराइली सेना ने गजा के इस इलाके को हमास से मुक्त करने का दावा किया था। लेकिन अब यहां हमास लड़ाके फिर से इजराइली सेना पर हमले कर रहे हैं। जबालिया में बड़ा शरणार्थी कैंप भी हैं। यहां की संकरी गलियों में इजराइली सैनिकों और हमास लड़ाकों के बीच गली- गली में झड़पें हो रही हैं।
फलस्तीनी पीड़ा में हैं, तुरंत मदद की जरूरत : बाइडेन
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने माना है कि फलस्तीनी पीड़ा में हैं और वहां (गाजा में) तुरंत मदद में इजाफा करने की जरूरत है। गाजा में समंदर के रास्ते मदद की पहली खेप पहुंचने की पुष्टि के बाद जो बाइडेन ने यह बात कही। जो बाइडेन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया, यह बात साफ है कि फलस्तीनी पीड़ा में हैं। मदद में तुरंत इजाफा करने की जरूरत है। गाजा में हम इजराइल के साथ मिलकर मदद बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं। इससे पहले अमेरिकी सेना ने गाजा में समंदर के रास्ते मदद की पहली खेप पहुंचने की पुष्टि की।
One Comment