
गुना। शहर की सुभाष कॉलोनी में बेजुबान के साथ युवक द्वारा किया गया कृत्य का दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया था। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद यह मामला लोगों के संज्ञान में आया। बेबी डॉग की बर्बरता पूर्वक हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
गुना एसपी ने दी जानकारी
इस मामले की जानकारी गुना एसपी विजय कुमार खत्री ने अधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर साझा की है। इस संदेश को भोपाल जोन-4 के डीसीपी ने भी अपने सोशल एकाउंट पर शेयर किया है। बताया गया है आरोपी के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम की धाराओं में केस दर्ज किया गया है। इससे पहले सीएम शिवराज और केंद्रीय मंत्री सिंधिया भी सोशल मीडिया पर घटना की निंदा कर चुके हैं। देखें वीडियो…

सिंधिया ने शिवराज को किया टैग
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जब इस वायरल वीडियो को देखा तो वह विचलित हो गए। उन्होंने एक्स पर सीएम शिवराज सिंह चौहान को टैग करते हुए लिखा- यह भयावह घटना से बेहद परेशान हूं। इसमें कोई संदेह नहीं है कि इस बर्बरता के लिए उस व्यक्ति को दंडित किया जाना चाहिए। इस पर प्रतिक्रिया देते शिवराज ने लिखा कि जिम्मेदार व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उसे नतीजा भुगतना होगा।
बर्बरता के सभी कृत्य अक्षम्य हैं : सीएम
इस मामले पर संज्ञान लेते हुए रविवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी एक्स पर लिखा- गुना जिले से सामने आई पशु क्रूरता की घटना हृदय विदारक है। मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है। बर्बरता के ऐसे सभी कृत्य अक्षम्य हैं, इस अपराध के लिए आरोपी पर कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी।
क्या है पूरा मामला ?
बता दें कि शनिवार शाम गुना की सुभाष कॉलोनी क्षेत्र में एक व्यक्ति द्वारा डॉग के बच्चे को जमीन पर पटक दिया गया था और बाद में पैर से कुचलकर उसकी जान ले ली थी। जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा था। इस वीडियो में एक शख्स व्यवसायिक क्षेत्र में स्थित दुकान की सीढ़ियों पर बैठा नजर आ रहा है। थोड़ी देर में उसके पास दो बेबी डॉग पहुंचकर अठखेलियां करने लगते हैं। युवक ने एक बेबी डॉग को उठाकर जोर से जमीन पर पटक दिया। युवक नहीं रुका इसके बाद वह अपनी लातों से बेबी डॉग को कूचलकर चला गया। इसमें बेबी डॉग की मौत हो गई।
गुना : युवक ने बेबी डॉग को उठाकर सड़क पर फेंका, फिर लात से कुचलकर की हत्या, सुभाष कॉलोनी क्षेत्र की घटना, देखें VIDEO#MPNews #PeoplesUpdate #Guna #MPPolice #Puppy #Dog pic.twitter.com/AzFXKn0Zpy
— Peoples Samachar (@psamachar1) December 9, 2023
मकान मालिक ने भी दिया आवेदन
बताया जा रहा है कि जिस मकान के बाहर यह वारदात हुई है, उसके मालिक ने शहर कोतवाली पुलिस को लिखित आवेदन देकर आरोपी के मुकद्दमा दर्ज करने की मांग थी। यह पूरी घटना शनिवार लगभग 5 बजे की थी।
(इनपुट- राजकुमार रजक)
ये भी पढ़ें- इंदौर में डबल मर्डर : अवैध संबंध के चलते गला रेतकर हत्या, मुंहबोला भाई बनकर महिला से मिलने आता था मृतक
One Comment