
गुना। मध्य प्रदेश के गुना में पुलिस ने एक हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। शहर कोतवाली पुलिस ने पति-पत्नी सहित 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपी क्रा क्राइम शो में दिखाए जा रहे ब्लैकमेलिंग के तरीकों का इस्तेमाल कर सेक्स रैकेट चला रहे थे। पुलिस सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश कर इनकी रिमांड लेगी और सेक्स वीडियो बनाकर अब तक किए गए वारदातों का पता लगाएगी।
कपड़ा व्यापारी की शिकायत के बाद हुआ खुलासा
दरअसल, गुना के एक कपड़ा व्यापारी ने 29 अगस्त को शिकायत दर्ज कराई थी। उसने कहा था कि, सोशल मीडिया के जरिए एक महिला ने उससे पैसे उधार मांगे। जिसके बाद रुपए लौटाने के बहाने उसे एक घर में बुलाया, जहां उसे चाय पिलाई गई। जिसे पीकर वो बेहोश हो गया। इसके बाद कमरे में ले जाकर महिला ने उसके साथ अश्लील हरकतें करना शुरु कर दिया। कमरे में लगे बल्ब के होल्डर पर हिडन कैमरा लगाया हुआ था, जिसके जरिए उसका अश्लील वीडियो बना लिया गया।
शिकायत के बाद पुलिस हरकत में आई और सभी 6 आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान देवेंद्र जादौन, अमित कुचबंधिया, आशीष सेन, चंद्रमोहन ओझा, राम सोनी के रूप में हुई है। वहीं महिला की पहचान गुप्त रखी गई है। गुना पुलिस आरोपियों को कोर्ट में पेश कर इनकी रिमांड लेगी और सेक्स वीडियो बनाकर अब तक की गई वारदातों का पता लगाएगी।