भोपालमध्य प्रदेश

Indian Railways: अब भोपाल रेल मंडल की 5 ट्रेनों में मिलेगी जनरल टिकट, जानें कब मिलेगी यात्रियों को यह सुविधा

भोपाल। ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों के लिए राहत की खबर है। मप्र के रेल यात्रियों के लिए अब भोपाल मंडल ने 5 ट्रेनों में जनरल टिकट की सुविधा शुरू कर दी है। यह सुविधा यात्रियों को 5 दिसंबर से मिलना शुरू होगी। इन 5 ट्रेन में निर्धारित कोच में अनारक्षित लेकर अब यात्री की जा सकती है। अब इनमें रिजर्वेशन कराना अनिवार्य नहीं है

5 दिसंबर से प्रारंभ होगी सुविधा

जानकारी के मुताबिक, यह सुविधा भोपाल-खजुराहो एक्सप्रेस, भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस, भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस, डॉ.अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस, भोपाल-दाहोद एक्सप्रेस में मिलेगा। इसके साथ ही इमरजेंसी कोटे के आवेदन फैक्स पर एक्सेप्ट होंगे। रेल प्रशासन ने सामान्य श्रेणी यात्रियों की सुविधा के लिए भोपाल मंडल से प्रारंभ, समाप्त होने वाली 5 गाड़ियों में आनारक्षित कोच निर्धारित करने का निर्णय लिया गया है। यह सुविधा यात्रियों को 5 दिसंबर से मिलना प्रारंभ होगी।

ये भी पढ़े: MP में कोरोना की दहशत: 24 घंटे में 18 पॉजिटिव मिले, इंदौर में 2 दिन में 22 केस आए सामने

जनरल टिकट की इन गाड़ियों में मिलेगी सुविधा

  • 22163 भोपाल-खजुराहो एक्सप्रेस में 01 सामान्य श्रेणी (डी-1) एवं 02 एसएलआर ( डीएल-1 & डीएल-2) अनारक्षित कोच निर्धारित किए हैं।
  • 14814 भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस में 02 सामान्य श्रेणी (डी-2 एवं डी-3) एवं 02 एसएलआर (डीएल-1 & डीएल-6) अनारक्षित कोच निर्धारित किए गए हैं।
  • 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस में 02 सामान्य श्रेणी (डी-4 & डी-5) एवं 02 एसएलआर (डीएल-1 & डीएल-2) अनारक्षित कोच निर्धारित किए गए हैं।
  • 19324 भोपाल-डॉ.अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस में 05 सामान्य श्रेणी (डी-11 से डी-15 तक) एवं 02 एसएलआर (डीएल-1 & डीएल-2) अनारक्षित कोच निर्धारित किए है।
  • 19340 भोपाल-दाहोद एक्सप्रेस में 05 सामान्य श्रेणी (डी-11 से डी-15 तक) एवं 02 एसएलआर/डी (डीएल-1 & डीएल-2) अनारक्षित कोच निर्धारित किए हैं।

ये भी पढ़े: कोरोना का खौफ: एमपी में कल से 50% क्षमता के साथ खुलेंगे स्कूल, ऑनलाइन क्लासेस रहेंगी जारी

इससे पहले इन ट्रेनों में दी थी जनरल की सुविधा

  • 02051/02052 अधारताल-हबीबगंज-अधारताल इंटरसिटी स्पेशल में 02 सामान्य श्रेणी (D-5 एवं D-6) और 01 एसएलआर एवं 01 एसएलआरडी (डीएल-1 एवं डीएल-2) अनारक्षित श्रेणी कोच निर्धारित हैं।
  • 01161/01162 भोपाल-दमोह-भोपाल राज्यरानी एक्सप्रेस स्पेशल में 02 सामान्य श्रेणी एवं 02 एसएलआरडी (D-10 एवं D-11 तथा डीएल-1 एवं डीएल-2) अनारक्षित कोच निर्धारित हैं।
  • 01271/01272 इटारसी-भोपाल-इटारसी (वाया जबलपुर-कटनी मुड़वारा-बीना) एक्सप्रेस स्पेशल में 04 चार सामान्य श्रेणी (डी-6, डी-7, डी-8, डी-9 ) और 02 एसएलआरडी (डीएल-1 एवं डीएल-2) अनारक्षित कोच निर्धारित हैं।
  • 01117 इटारसी-प्रयागराज छिवकी एक्सप्रेस स्पेशल में 04 चार सामान्य श्रेणी (डी-6, डी-7, डी-8, डी-9 ) और 02 एसएलआरडी (डीएल-1 एवं डीएल-2) अनारक्षित कोच निर्धारित हैं।
  • 04197 भोपाल-ग्वालियर एक्सप्रेस स्पेशल में 04 चार सामान्य श्रेणी (डी-6, डी-7, डी-8, डी-9 ) और 02 एसएलआरडी (डीएल-1 एवं डीएल-2) अनारक्षित कोच निर्धारित हैं।

इमरजेंसी कोटे के आवेदन करें फैक्स

आपातकालीन कोटा से बर्थ आवंटित कराने के लिए फैक्स द्वारा भेजे जाने वाले आवेदन के लिए फैक्स नंबर 0755 2457166 आवंटित किया गया है। इस नंबर पर ही आपातकालीन कोटा के लिए आवेदन स्वीकार किए जाएंगे।

ये भी पढ़े: ग्वालियर की बेटी की संदिग्ध मौत : उत्तराखंड के ITBP ट्रेनिंग कैंप में हुई बेहोश, पिता का सपना पूरा करने फोर्स में गई थी

संबंधित खबरें...

Back to top button