जबलपुरमध्य प्रदेश

बालाघाट में तेज रफ्तार का कहर… ट्रैक्टर की चपेट में आने से स्कूल जा रही छात्रा की मौत

मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। रामपायली थाना अंतर्गत कोथूरना में तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आने से स्कूल जा रही छात्रा की मौत हो गई। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। वहीं, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छात्रा का शव बरामद किया।

कैसे हुआ हादसा ?

जानकारी के मुताबिक, कोथूरना निवासी काजल पिता संजय कारुलाल बिसेन कक्षा 11वीं की छात्रा है। जो कि रामपायली स्कूल जाने के लिए घर से निकली थी, तभी अचानक रास्ते में ईंट लेकर जा रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर छात्रा को टक्कर मार दी। जिससे छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई है।

ये भी पढ़ें- बालाघाट में एनकाउंटर : पुलिस मुठभेड़ में महिला समेत 3 नक्सली ढेर, हाक फोर्स के जवानों ने जंगल में घुसकर मारा

नाराज ग्रामीणों ने किया विरोध

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने ट्रैक्टर को पकड़कर नाराजगी जताकर विरोध प्रदर्शन किया। बता दें कि खैरी निवासी ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार कर पुलिस द्वारा उचित कार्रवाई के साथ मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं। वहीं, पुलिस नाराज ग्रामीणों को समझाने का प्रयास कर रही है।

ये भी पढ़ें- बालाघाट : आदिम जाति सेवा सहकारी समिति का प्रभारी प्रबंधक निकला करोड़पति, जबलपुर लोकायुक्त ने की कार्रवाई

मध्यप्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button