
भोपाल। मौसम के बदले मिजाज से गर्मी के सीजन में जोरदार बारिश का दौर जारी है। मध्य प्रदेश के अनेक स्थानों पर तेज बारिश हुई। वहीं राजधानी में सुबह धूप खिलने के बाद अचानक मौसम बदला और दिन में अंधेरा छा गया। तेज गरज-चमक के साथ जोरदार बारिश हुई और ओले भी गिरे। जिससे पूरा शहर तरबतर हो गया। सड़कों पर पानी भर गया।
वहीं ऋतुचक्र में बदलाव से आम जनता हैरान है। आसमान पर काले घने बादलों का डेरा जमा हुआ है। चमकती बिजली और गरजते बादल लोगों को डरा रहे हैं। बताया जा रहा है कि 4 मई तक मौसम इसी तरह बना रहेगा।
मौसम में घुली ठंडक
कल दिन में हुई बारिश के बाद आज सुबह एक बार भी मौसम में अचानक बदलाव देखने को मिला और तेज गर्जना के साथ कुछ देर के लिए अच्छी बारिश हुई। इसके चलते मौसम में ठंडक घुल गई है।
तेज बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि
मध्य प्रदेश में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि का क्रम जारी है। भोपाल समेत कई शहरों में पानी के साथ ओले गिरे। इसके चलते मंडी और खुले में रखी फसलों को व्यापक नुकसान की आशंका जताई जा रही है।
#भोपाल: जोरदार #बारिश के साथ #ओलावृष्टि का भी दौर, देखें वीडियो, भोपाल में गिरे कितने बड़े #ओले |#Bhopal #WeatherUpdate #Weather #PeoplesUpdate#barish pic.twitter.com/5BgvwTw1Zs
— Peoples Samachar (@psamachar1) April 30, 2023
अगले तीन-चार दिन बारिश के आसार
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार राजस्थान के समीप बने पश्चिमी विक्षोभ और ट्रफ लाइन के कारण प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से बारिश का सिलसिला जारी है। इसका सबसे ज्यादा असर दक्षिण और पश्चिमी मध्य प्रदेश में देखने को मिल रहा है, जहां पिछले 24 घंटों के दौरान कुछ स्थानों पर अच्छी बारिश हुई है। मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक, अगले तीन-चार दिन प्रदेश भर में बारिश के आसार हैं। 1 और 2 मई को हल्की बारिश होगी। जबकि, 3 मई को तेज बारिश होने का अनुमान है।
#भोपाल: में दिन में छाया #अंधेरा, सड़कों पर भरा पानी, #गर्मी के सीजन में जोरदार #बारिश का दौर, #ऋतुचक्र में बदलाव से आम जनता हैरान, आसमान पर काले घने #बादलों का डेरा, डरा रहे हैं चमकती #बिजली और गरजते बादल | #WeatherUpdate #Bhopal #PeoplesUpdate pic.twitter.com/9PWzZiWCMZ
— Peoples Samachar (@psamachar1) April 30, 2023
जानें कहां कितना गिरा पानी
राजधानी भोपाल में कल हुई बारिश के बाद आज सुबह फिर तेज बारिश हुई। पिछले 24 घंटों के दौरान सिवनी में सर्वाधिक 57. 2 मिलीमीटर (मिमी) वर्षा हुई। इसके अलावा छिंदवाड़ा में 35.5 मिमी, जबलपुर में 31.7 मिमी, नरसिंहपुर में 31.7 मिमी, नरसिंहपुर में 24 मिमी, मंडला में 16.4 मिमी, इंदौर में 15. 5 मिमी, बैतूल में 13. 6 मिमी, उज्जैन में 9.6 मिमी, बालाघाट के मलॉजखंड में 6. 6 मिमी, भोपाल में 2.6 मिमी के अलावा अन्य स्थानों पर बारिश हुई, जिससे तापमान में काफी गिरावट देखी गयी।
विभाग ने अगले 24 से 48 घटों के बीच प्रदेश के अनेक स्थानों पर बारिश की संभावना जताई है। इस बीच कुछ स्थानों पर हल्की तो कहीं कहीं मध्यम वर्षा हो सकती है।
ओलावृष्टि एवं वज्रपात के समय ये सावधानियां बरतें
- घर के अंदर रहें, खिड़कियां और दरवाजे बंद करें और यदि संभव हो तो यात्रा से बचें।
- सुरक्षित आश्रय लें, पेड़ों के नीचे शरण न लें।
- इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के प्लग निकाल दें।
- तूफान के दौरान जल निकायों से तुरंत बाहर निकलें।
- उन सभी वस्तुओं से दूर रहें जो बिजली का संचालन करती हैं।