
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को प्रदेश की बेटियों को बड़ी सौगात दी है। अब प्रदेश के सभी 52 जिलों में किसी एक सड़क का नाम ‘लाड़ली लक्ष्मी पथ’ रखा जाएगा। सीएम शिवराज ने इसके लिए सभी जिलों के कलेक्टरों को निर्देश भी दे दिए हैं।
सीएम शिवराज ने कहा कि हमने बेटियों के सम्मान में सड़क का नाम ‘लाड़ली लक्ष्मी पथ’ किया है। अमानत है हमारी यह बेटियां! इनको ऊंचे आसमान में लंबी उड़ान भरनी है। भोपाल में भारत माता चौराहे से पॉलीटेक्निक चौराहे तक “लाड़ली लक्ष्मी पथ” का नामकरण कर बेटियों को शुभकामनाएं दी।
जिला मुख्यालय पर बनेगी लाड़ली लक्ष्मी वाटिका
सीएम शिवराज ने कहा कि सार्वजनिक स्थानों के नाम भी अपनी संस्कृति परंपरा और जीवन मूल्यों से जुड़े होना चाहिए। नाम रखने का कोई उद्देश्य होना चाहिए। प्रदेश के हर जिला मुख्यालय पर लाड़ली लक्ष्मी वाटिका बनाई जाएगी। इन वाटिकाओं में लाड़ली लक्ष्मी बेटियां जन्मदिन के दिन पौधारोपण की पेड़ लगाएंगे और और लाड़ली लक्ष्मी के लिए विशेष रुप से प्रेरणा का स्थान बनेगा ताकि समाज को भी प्रेरणा मिले बेटी है तो कल है।
ये भी पढ़ें- गृह मंत्री बोले- राहुल गांधी को खेल के बजाए जबरदस्ती राजनीति में भेज दिया
सीएम शिवराज की बड़ी बातें
- कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज ने कहा कि मेरी लाड़ली लक्ष्मी बेटियां, तुम हमेशा खुश रहो, मुस्कुराती रहो, हमेशा आगे बढ़ती रहो। तुमने अगर सफलता का आसमान चूम लिया तो मामा की जिंदगी धन्य हो गई।
- आज इसी समय मेरी लाड़ली लक्ष्मी बेटियां मध्यप्रदेश के हर जिले में लाड़ली लक्ष्मी वाटिका में पेड़ लगा रही हैं।
- आज सभी 52 जिलों में एक रोड का नाम ‘लाड़ली लक्ष्मी पथ’ रखा जा रहा है। वहां लाड़ली लक्ष्मी योजना के प्रचार-प्रसार का भी काम किया जाएगा। संकल्प यही है कि आपका हर तरीके से सशक्तिकरण हो।
- लाड़ली लक्ष्मी वाटिका सुरक्षित रहेगी। जैसे जैसे लाड़ली लक्ष्मी वाटिका के पेड़ बढ़ेंगे, मेरी बिटिया भी लगातार आगे बढ़ती जाएंगी।
- बरसों पहले एक सपना देखा था, वह सपना आज पूरा हो रहा है। आज आप कॉलेज में पहुंच गईं हैं, उस समय इतनी इतनी सी थीं कि आपकी मां को बड़े प्यार से गोद में लेकर आती थी। आपको लाड़ली लक्ष्मी का सर्टिफिकेट देते समय मुझे लगता था कि मैंने अपनी जिंदगी का सबसे बड़ा काम किया है।
- भारत माता चौराहे से पॉलिटेक्निक चौराहे तक मार्ग का नाम लाड़ली लक्ष्मी पथ के नाम से जाना जाएगा। यह दुनिया में पहली बार हो रहा है कि बेटियों के नाम पर पथ का नाम किया जा रहा है।
#भोपाल: सीएम #शिवराज_सिंह_चौहान ने #लाड़ली_लक्ष्मी_उत्सव का किया शुभारंभ, कहा लाड़ली लक्ष्मी बेटियों के नाम से वाटिका बनी है। सीएम की घोषणा एक रोड का नाम #लाड़ली_लक्ष्मी_रोड रखा जाएगा।@ChouhanShivraj #MPKiLadli #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/KUy35Vmgnk
— Peoples Samachar (@psamachar1) November 2, 2022